अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा भी की.
पीएम मोदी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे, जिसकी शुरुआत जामनगर हवाईअड्डे से हुई. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले के सासनगीर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी ने रविवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
मोदी ने यह भी बताया कि कैसे एबॉट ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली हाट स्थल की यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लिया. एबॉट ऑन एक्स के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट से मिलकर खुशी हुई. वह हमेशा भारत के दोस्त रहे हैं। हम सभी ने उन्हें अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लेते देखा है.”
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं