भोपाल. मंडला (Mandla) जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों (Mandla Naxal Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर हथियार, SLR राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि इस वीरता एवं शौर्य के लिए मैं सुरक्षा बल के सभी जवानों का अभिनन्दन करता हूं. मध्य प्रदेश के डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एवं गढ़चिरौली निवासी इन महिला नक्सलियों पर कुल रुपए 28 लाख का ईनाम घोषित था. मृतक नक्सली की शिनाख्त प्रतिमा और ममता नाम से हुई है. इनके कब्जे से हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया.
सीएम मोहन ने पुलिस की तारीफ में ये कहा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अपराध एवं आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मध्यप्रदेश सरकार अग्रसर है. पुलिस बल की सजगता से मंडला जिले में चौदह लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी एवं NIA के मोस्ट वांटेड, पांच लाख के इनामी आतंकी फिरोज खान को विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया. इस सफलता के लिए मैं मध्यप्रदेश पुलिस बल को बधाई देता हूं. CM मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. मध्यप्रदेश की पावन धरा में नक्सलियों के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बीते एक साल में मध्यप्रदेश में 10 से ज्यादा नक्सलवारी मारे जा चुके हैं.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं