शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:21:17 PM
Breaking News
Home / व्यापार / तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने घटाए एलपीजी सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने घटाए एलपीजी सिलेंडर के दाम

Follow us on:

नई दिल्ली. जून की पहली तारीख को आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (Commercial LPG Cylinder Price Cut) का ऐलान किया है, और अब 19 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर का भाव 24 रुपये कम हो गया है। हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जून में (LPG Price June 2025) 1723.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि मई में इसी की कीमत 1747.50 रुपये थी। इससे पहले अप्रैल में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर ₹1,762 कर दी गई थी। फरवरी में भी कीमतों में ₹7 की कटौती की गई थी। लेकिन मार्च 2025 में कीमतों में फिर से ₹6 की बढ़ोतरी की गई।

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के सस्ता होने से रेस्तरां, होटल और अन्य छोटे व्यवसायियों के लिए राहत भरी खबर है, जो अपने व्यवसाय के संचालन के लिए एलपीजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकि, भारत में एलपीजी का लगभग 90 प्रतिशत खपत घरेलू खाना बनाने में होती है, जबकि शेष 10 प्रतिशत का उपयोग इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और ऑटोमोटिव सेक्टर में होता है।

बड़े शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमतें

नई दिल्ली – 1723.50 रुपये

कोलकाता – 1826 रुपये

मुंबई – 1674.50 रुपये

चेन्नई – 1881 रुपये

खास बात है कि यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई है। मई की शुरुआत में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये कम किए थे। इससे पहले 1 अप्रैल को कीमतों में 41 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की हुई थी। बता दें कि एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें स्थानीय टैक्स और परिवहन शुल्कों के कारण विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हैं। देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड हर महीने की पहली तारीख को एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

क्यों हो रहा है भारतीय रुपए का अवमूल्यन

– प्रहलाद सबनानी माह जनवरी 2025 में भारतीय रुपए का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 85.79 …