शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 09:41:05 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / एमपी-एमएलए कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया

एमपी-एमएलए कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में दोषी करार दिया है। रेवन्ना पर हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में नौकरानी से रेप का आरोप था। रेवन्ना पिछले 14 महीनों से जेल में है।

26 गवाहों की गवाही के बाद आया फैसला

एसआईटी के बाद मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई थी। केस में कोर्ट ने रेवन्ना और सभी 26 गवाहों को सुना। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों ने अपनी दलीलें पेश कीं। पीड़ित पक्ष ने दलील दी कि सबूतों से स्पष्ट रूप से आरोपी का दोषी साबित होता है। वहीं रेवन्ना की कानूनी टीम ने जमानत की अर्जी की। स्थानीय अदालत, कर्नाटक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत की पहले ही खारिज हो चुकी है।

क्या था पूरा मामला?

पिछले लोकसभा चुनाव में प्रज्वल रेवन्ना की कथित तौर पर अश्लील तस्वीरों वाली एक पेन ड्राइव वायरल हुई थी। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में 31 मई, 2024 को प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया था। बाद में केआर नगर की नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने रेवन्ना पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया था। हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में 48 साल की नौकरानी से 2 बार रेप करने का आरोप था।

पेनड्राइव में 2000 अश्लील वीडियो

प्रज्वल रेवन्ना की पेन ड्राइव में करीब 2 हजार अश्लील वीडियो होने का आरोप है। रेवन्ना पर आरोप है कि पहले रेवन्ना महिलाओं के साथ संबंध बनाता था फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। रेवन्ना के खिलाफ पहली शिकायत अप्रैल 2024 में हुई थी। महिला ने आरोप लगाए थे कि रेवन्ना साल 2021 से उससे रेप कर रहा है। यहां तक कि रेवन्ना ने उस महिला की विडियो भी बनाई थी। रेवन्ना ने कई बार वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसके साथ संबंध बनाता था।

क्या है रेवन्ना का राजनीति इतिहास?

पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन सीट से सांसद था। रेवन्ना जनता दल (सेकुर्लयर) पार्टी से जुड़े थे। रेप केस के बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था। साथ ही रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते भी हैं।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल स्थानीय निकाय मतगणना में शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में एनडीए की जीत

तिरुवनंतपुरम. केरल के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंच रही है, राज्य …