गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 10:08:21 PM
Breaking News
Home / व्यापार / व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये बढ़े

व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये बढ़े

Follow us on:

नई दिल्ली. महीने का पहला दिन कई बदलाव के साथ शुरू होता है. अक्टूबर की पहली तारीख को भी ऐसा ही कुछ बदलाव हुआ है. दरअसल, 1 अक्टूबर यानी बुधवार को लोगों को महंगाई का झटका लगा है. क्योंकि देश की तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें भी बुधवार से ही लागू हो गई हैं. महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एलपीजी सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये बढ़े हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि ये बढ़ोतरी व्यावसायिक गैस सिलेंडर यानी 19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमतों में हुई हैं. जबकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

जानें कहां कितना महंगा हुआ कमर्शिय गैस सिलेंडर

गुड रिटर्न्स वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से सटे नोएडा में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 15.50 महंगा होकर 1595.50 रुपये का हो गया है. जो पहले 1580 रुपये में मिल रहा था. बता दें कि सितंबर में नोएडा में कमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता हुआ था. फिलहाल यहां 14.2 किग्रा वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 85.50 रुपये में मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 15.50 रुपये महंगा होकर 1595.50 रुपये का हो गया है. जबकि 14 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर यहां 853 रुपये में मिल रहा है.

वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1700.50 रुपये का हो गया है. वहीं 14 किग्रा वाला सिलेंडर यहां 879 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये चढ़कर 1547 रुपये में मिल रहा है तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 852.50 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1754.50 रुपये का हो गया है. जबकि 14 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 868.50 रुपये में मिल रहा है.

अन्य शहरों में सिलेंडर के दाम

उधर बिहार की राजधानी पटना में 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये चढ़कर 1845.50 रुपये हो गए हैं. तो वहीं 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 942.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं लखनऊ में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1718 तो घरेलू गैस सिलेंडर 890.50 रुपये में मिल रहा है. जयपुर में व्यावसायिक सिलेंडर 1623.50 और घरेलू गैस सिलेंडर 856.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं गुरुग्राम में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 861.50 तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1612 रुपये हो गई है.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्‍स‍िको ने भारत सहित एशिया के देशों पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

नई दिल्ली. अमेर‍िका की तरफ से भारतीय प्रोडक्‍ट पर टैर‍िफ लगाने का मामला अभी ठंडा …