बुधवार, दिसंबर 31 2025 | 05:46:17 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / उजमा ने अपने भाई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जेल में मिलने के बाद लगाया परेशान करने का आरोप

उजमा ने अपने भाई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जेल में मिलने के बाद लगाया परेशान करने का आरोप

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन उजमा खान ने मंगलवार को करीब एक महीने बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात की है। करीब 20 मिनट हुई मुलाकात के बाद उजमा खान ने बताया कि इमरान खान स्वास्थ्य हैं, लेकिन उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को इमरान खान की बहन को जेल में उनसे मिलने की इजाजत दे दी थी।

बहन ने मुलाकात के बाद दिया अहम अपडेट
इमरान खान से मुलाकात के बाद अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उजमा ने कहा, उनकी सेहत ठीक है। मगर वो गुस्से थे। उन्होंने कहा कि ये मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। सारा दिन कमरे में बंद रखते हैं, थोड़ा सा बाहर निकलने की इजाजत है। किसी से कोई बातचीत नहीं। उन्होंने (इमरान खान) ने  कहा कि जो सबकुछ हो रहा है…. उसके लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार है। मैं अपनी बहनों (अलीमा खान और नोरीन खान) से सलाह-मशविरा करने के बाद डिटेल में अपडेट दूंगी।

बता दें कि पिछले एक महीने से उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। लंबे समय से इमरान खान से उनके परिजनों को पाकिस्तान सरकार मिलने नहीं दे रही थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख से उनके परिवारवालों के लगातार मिलने से मना करने के कारण सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जिंदा हैं या मर गए। हालांकि अदियाला जेल अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी सेहत अच्छी है।

इससे पहले पीटीआई ने एक बयान में कहा था कि इमरान खान की एक बहन डॉ. उजमा खान को उनसे मिलने की इजाजत दी गई, लेकिन देखते हैं कि सरकार अपना वादा पूरा करती है या नहीं। इस बीच, पंजाब सरकार ने पीटीआई के विरोध को रोकने के लिए अदियाला रोड पर पूरी रावलपिंडी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। सरकार ने पहले ही रावलपिंडी और इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी है। रावलपिंडी के आठ पुलिस स्टेशनों के स्टेशन हाउस ऑफिसर और सीनियर अधिकारी अदियाला जेल के बाहर मौजूद हैं।

पंजाब में धारा 144 लागू
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया, आठ किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इलाके से गुजरने के लिए लोगों को अपना आईडी कार्ड दिखाना जरूरी है। वकीलों के एक ग्रुप ने इमरान खान को आइसोलेशन में रखने के लिए सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में किसी भी कीमत पर धारा 144 का पालन पक्का किया जाएगा। चाहे वे इस्लामाबाद हाईकोर्ट आएं या अदियाला जेल, धारा 144 के तहत बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले  इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सरकार से उनके जिंदा होने का सबूत पेश करने की मांग की थी। खान के बेटे कासिम खान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम उनके (इमरान खान) जिंदा होने का सबूत मांगते हैं।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात: क्षेत्रीय सुरक्षा और भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा

फ्लोरिडा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हाल …