शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 03:10:14 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / एक्स्ट्रामार्क्स ने इंदौर के स्कूलों में शुरू की एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस सुविधा

एक्स्ट्रामार्क्स ने इंदौर के स्कूलों में शुरू की एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस सुविधा

Follow us on:

• एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, एक्स्ट्रामार्क्स देश की पहली ऐसी एजुकेशन कंपनी बन गई है जिसने स्कूल इकोसिस्टम में एआई को सार्थक तरीके से जोड़ा है।
• एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस भारत की पहली क्लासरूम-रेडी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है, जो पढ़ाने और सीखने के तरीके को बदलने के लिए बनाई गई है।
• इंदौर के स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक एआई आधारित लेसन प्लानिंग, असेसमेंट और पर्सनलाइज्ड लर्निंग जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे, जिससे पढ़ाई और भी आसान व प्रभावी होगी।

इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत दिसंबर, 2025 – भारत की अग्रणी एड-टेक कंपनियों में से एक, एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन ने आज इंदौर में एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस की शुरुआत की घोषणा की। यह एक नई और अत्याधुनिक तकनीक है, जिसे शिक्षकों को सशक्त बनाने, विद्यार्थियों की सीखने की रुचि बढ़ाने और क्लासरूम्स को इंटेलीजेंट व सहयोगात्मक लर्निंग स्पेस में बदलने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, एक्स्ट्रामार्क्स देश की पहली ऐसी शिक्षा कंपनी बन गई है जिसने स्कूल इकोसिस्टम के हर स्तर पर एआई को सार्थक रूप से शामिल किया है, चाहे वह लेसन प्लानिंग हो, क्लासरूम टीचिंग हो, असेसमेंट हों या फिर आफ्टर-स्कूल लर्निंग।

इस अवसर पर “एम्पॉवरिंग एडुकेटर्स विथ एआई: पार्टनरिंग फॉर इनोवेटिव टीचिंग एंड लर्निंग” विषय पर एक उच्च-स्तरीय पैनल चर्चा आयोजित की गई। इसमें डॉ. कमलेश सी. जोशी (प्रिंसिपल, संदीपनि एकेडमी, मंडलेश्वर), सुश्री रश्मि कौशल बवेचा (प्रिंसिपल, विवेकानंद विद्या विहार मोरल स्कूल), श्री चंद्रकांत शर्मा (प्रिंसिपल, सनमती हायर सेकेंडरी स्कूल), श्री उत्तम कुमार झा (प्रिंसिपल, एकायना स्कूल), श्री माधव मंत्रि (गरीमा विद्या विहार), श्री इन्द्रनील बनर्जी (प्रिंसिपल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल), सुश्री आशा भाटिया (बुक ऑथर), और श्री संदीप कुमार (बिज़नेस यूनिट हेड, एक्स्ट्रामार्क्स) ने अपने विचार साझा किए। इस पैनल चर्चा का संचालन सुश्री आयुषी सांगवी ने किया।

एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी सुश्री चरनीता कौर ने कहा, “एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, हम सिर्फ एक और एआई टूल नहीं ला रहे हैं, असल में हम क्लासरूम अनुभव को नए सिरे से गढ़ रहे हैं। यह इनोवेशन एआई की ताकत को सीधे शिक्षकों और विद्यार्थियों तक पहुँचाता है, जिससे बड़े स्तर पर व्यक्तिगत, रोचक और सुरक्षित लर्निंग का माहौल तैयार होता है। हमें इंदौर के स्कूलों के साथ साझेदारी करने की खुशी है, और हमें पूरा भरोसा है कि यह तकनीक क्लासरूम अनुभव को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

पिछले 18 वर्षों से, एक्स्ट्रामार्क्स 21,000 से अधिक स्कूलों का विश्वसनीय साझेदार रहा है और इसने दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को प्रभावित किया है। एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस इस मजबूत विरासत को आगे बढ़ाते हुए वैज्ञानिक रूप से तैयार की गई शिक्षण पद्धति, अवार्ड-विनिंग कंटेंट और अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजी को एक ही सहज प्लेटफ़ॉर्म में जोड़ता है।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा एक पूरे गाँव को अपनी संपत्ति बताने के दावे को सरपंच कोर्ट में चुनौती

भोपाल. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के सिहाड़ा गांव की भूमि को वक्फ बोर्ड ने …