रविवार, अप्रैल 27 2025 | 02:05:50 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / उद्धव ठाकरे के सामना ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा

उद्धव ठाकरे के सामना ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में नए साल पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. उद्धव ठाकरे की सामना में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ छपने के बाद एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के भी सुर बदल गए हैं. सुले का कहना है कि सरकार में मुख्यमंत्री फडणवीस बेहतर काम कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए सुले ने कहा कि सरकार को इतना बड़ा बहुमत मिला है. मंत्रियों का तो नहीं पता लेकिन फडणवीस बेहतर काम कर रहे हैं. पहले की परंपरा को भी फडणवीस बखूबी निभा रहे हैं. सुले के मुताबिक यूपीए की सरकार में जब आरआर पाटिल गृह मंत्री थे, तब वे गढ़चिरौली जाते थे. गढ़चिरौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. नक्सल आंदोलन की जड़ें यहां सबसे मजबूत रही है.

राउत ने भी शान में कसीदे पढ़े

सामना उद्धव ठाकरे की शिवसेना का मुखपत्र है. आमतौर पर सामना में बीजेपी नेताओं के खिलाफ ही लिखा जाता रहा है, लेकिन शुक्रवार को सामना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की है. सामना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए लिखा- गढ़चिरौली में जिस तरीके से फडणवीस काम कर रहे हैं, वो काबिले-तारीफ है. फडणवीस पहले मुख्यमंत्री हैं, जो गढ़चिरौली के लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं. सामना में आगे लिखा है- गढ़चिरौली में अब तक कुछ भी नहीं हुआ है. वहां के लोग नक्सलवादियों के विरोध में उंगली नहीं उठा सकते. उन्हें इन दोनों मोर्चों पर काम करते हुए नक्सलियों के विरोध को तोड़ना है और साथ ही विकास कार्यों को भी अंजाम देना है. फडणवीस ने यह काम करने की इच्छाशक्ति दिखाई है, उसका हम स्वागत करते हैं.

अब जानिए तारीफ क्यों हो रही है?

गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली गए. यहां पर जाहल की महिला नक्सली तारक्का समेत 11 नक्सलियों ने समर्पण किया. वहीं फडणवीस के दौरे के दौरान आजादी के 77 साल बाद यानी पहली बार अहेरी से गरदेवाड़ा तक एसटी बस चली. फडणवीस ने यहां भाषण देते हुए कहा कि मैं चाहूंगा गढ़चिरौली का पालक मंत्री बन जाऊं, जिससे यहां नक्सल पूरी तरीके से खत्म हो जाए.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं : राजनाथ सिंह

मुंबई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शुक्रवार को महान योद्धा …