शुक्रवार, अप्रैल 25 2025 | 02:51:50 PM
Breaking News
Home / खेल / पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी बने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख, लेंगे जय शाह की जगह

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी बने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख, लेंगे जय शाह की जगह

Follow us on:

इस्लामाबाद. क्रिकेट के मैदान पर लगातार फ्लॉप हो रहे पाकिस्तान को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी को अब एशियन क्रिकेट में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। मोहसिन इस पद पर आईसीसी के प्रमुख जय शाह की जगह लेंगे। जय शाह ने साल 2021 में इस पद को संभाला था।

पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का हेड जरूर नियुक्त किया गया है, लेकिन उनके कार्यकाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब रही है। इस कारण अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स मोहसिन नकवी को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि मोहसिन नकवी पीसीबी के साथ एशियन क्रिकेट की जिम्मेदारी को कैसे संभालते हैं।

एशिया कप का आयोजन भारत के पास है

बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। इस टूर्नानेंट में भारत समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि एसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद मोहसिन नकवी बीसीसीआई के रास्ते में अड़ंगा डालने का काम कर सकते हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी थी। इस कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में खेला गया था।

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी एशिया कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने में आना-कानी कर सकता है। एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए अभी शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है, लेकिन मोहसिन नकवी के अध्यक्ष बनने के बाद अब वो ही एशियाई क्रिकेट की बागडोर को संभालेंगे यह तय हो चुका है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महेंद्र सिंह धोनी को फिर बनाया गया चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान …