नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रिटायरमेंट की वजह के बारे में स्टार्क ने खुलकर बात की है. तो आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने संन्यास किस वजह से लिया है.
मिचेल स्टार्क ने बताई रिटायरमेंट की वजह
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टार्क ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में फोकस करना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने फटाफट फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया. मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है और खासकर 2021 विश्व कप के लिए, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय टीम थे और इस दौरान हमें बहुत मजा आया.’
‘भारतीय टेस्ट टूर, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है. इससे गेंदबाजी टीम को उस टूर्नामेंट से पहले के मैचों में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी समय मिल जाता है.’
मिचेल स्टार्क ने किया संन्यास का ऐलान
मिचेल स्टार्क के 2012 में टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. टी-20 आई रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 23.8 के औसत से 79 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8 के करीब रही और स्ट्राइक रेट 18.5 का रहा.
साभार : न्यूजनेशन
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


