सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 06:55:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / नए कानून के तहत विदेश भागे अपराधियों पर उनकी अनुपस्थिति में ट्रायल हो सकेगा: अमित शाह

नए कानून के तहत विदेश भागे अपराधियों पर उनकी अनुपस्थिति में ट्रायल हो सकेगा: अमित शाह

Follow us on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज कुरुक्षेत्र, हरियाणा में नये आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन व हरियाणा सरकार के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

1000807609.jpg

अपने सम्बोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज यहां नायब सिंह सैनी सरकार ने कुल लगभग 900 करोड़ रूपए के 4 विकास कार्यों का लोकार्पण और 8 कार्यों का शिलान्यास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा की जनता ने हमें बहुमत दिया है और हमारी सरकारों ने हरियाणा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारी सरकार ने पहली बार संकुचित दृष्टि से मुक्त होकर हर ज़िले और जाति की सरकार देने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार की अनेक उपलब्धियों में से सबसे बड़ी उपलब्धि खर्ची और पर्ची के बिना मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी देना है।

1000807236.jpg

श्री अमित शाह ने कहा कि अंग्रेज़ों के बनाए गए तीन आपराधिक कानूनों को समाप्त कर मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने के लिए आज यहां एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई गई है। गृह मंत्री ने कहा कि हर FIR का तीन साल में पूर्ण निपटारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने कानून अंग्रेज़ों द्वारा बनाए गए थे जिनका उद्देश्य अंग्रेज़ी शासन व्यवस्था को बरकरार रखना था। श्री शाह ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमें आज़ादी तो मिल गई थी लेकिन ब्रिटिश संसद द्वारा बनाए गए कानूनों से मुक्ति नहीं मिली थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 1 जुलाई, 2024 से अंग्रेज़ों द्वारा बनाए गए तीन कानून समाप्त कर भारतीय न्याय संहिता के नए युग का उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के आधार में दंड की जगह न्याय औऱ हमारे संविधान द्वारा देश के गरीब से गरीब नागरिक को दिए गए अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करना है।

1000807326.jpg

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहले जमानत न मिल पाने के कारण अपराधी सालों तक बिना सज़ा के जेल में रहते थे लेकिन अब उन्हें एक तिहाई सज़ा समाप्त होने के बाद पुलिस स्वयं अपील कर छोड़ देती है। श्री शाह ने कहा कि पहले हरियाणा में दोष सिद्धि दर लगभग 40 प्रतिशत थी, लेकिन नए कानूनों के आने के बाद अब दोष सिद्धि की दर दो गुना होकर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

1000807207.jpg

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए Citizen First, Dignity First और Justice First के तीन आधारों पर नए कानून बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत में कई क्षेत्रों में सुधार किए हैं लेकिन 21वीं सदी का सबसे बड़ा सुधार हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन नए कानून हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी पुलिस डंडे की जगह डाटा और थर्ड डिग्री की जगह साइंटिफिक एविडेंस पर काम कर रही है। कानूनों के माध्यम से पुलिस, जेल, न्यायपालिका, अभियोजन औऱ फॉरेंसिक के पांचों स्तंभों को ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। श्री शाह ने कहा कि नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग चैप्टर की व्यवस्था है। E-FIR और ज़ीरो FIR की व्यवस्था होने से आज बहन बेटियों को थाने नहीं जाना पड़ता। सभी ज़ब्ती की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है और इसकी चेन ऑफ कस्टडी भी सुनिश्चित कर दी गई है। इसके साथ-साथ, सात साल से अधिक सज़ा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक जांच अनिवार्य कर दी गई है।

1000807306.jpg

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों में पहली बार आतंकवाद, संगठित अपराध और मॉब लिंचिंग आदि को परिभाषित किया गया है। साथ ही पुलिस, न्यायपालिका और अभियोजन तीनों के लिए समयसीमा का निर्धारण भी पहली बार किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश छोड़कर भागे हुए अपराधियों के लिए Trial in Absentia का प्रावधान किया गया है। श्री शाह ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के अमल में आने का एक साल पूरा होने पर 60 दिनों में लगभग 53 प्रतिशत FIR की चार्जशीट औऱ 90 दिनों में 65 प्रतिशत की चार्जशीट दाखिल हुई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 71 प्रतिशत चार्जशीट 60 दिनों में और 83 प्रतिशत चार्जशीट 90 दिनों में दाखिल हुई, जो बताता है कि हमें शुरूआती सफलता मिली है।

श्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम के ज़रिए 14 लाख 80 हज़ार पुलिसकर्मियों, 42 हज़ार जेल अधिकारियों, कोर्ट से जुड़े 19 हज़ार और लोक अभियोजन से जुड़े 11 हज़ार लोगों को प्रशिक्षित किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिए गया स्वदेशी का नारा 2047 में महान भारत की रचना करने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर 140 करोड़ हिंदुस्तानी सभी चीज़ें हमारे देश में बनी हुई खरीद़ें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार बन जाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। श्री शाह ने  कहा कि भारत 2047 में हर क्षेत्र में दुनिया में पहले स्थान पर होगा और इसका रास्ता स्वदेशी और आत्मनिर्भरता से होकर गुज़रता है। देश मे ही उत्पादन करना और उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ हर भारतीय द्वारा देश में बनी चीज़ों को खरीदना ही भारत को दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने का मंत्र है। श्री शाह ने कहा कि हरियाणा के सभी लोग दीपावली के दिन यह संकल्प लें कि उनका परिवार देश में बनी हुई चीज़ों का ही उपयोग करेगा तो इससे प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वदेशी का संकल्प सिद्ध होगा।

1000807519.jpg

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद विस्फोटक केस में मुफ्ती इरफान को शोपिया से किया गिरफ्तार

जम्मू. फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी मामले में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने …