रविवार, जनवरी 18 2026 | 08:01:00 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीन के खिलाफ कनाडा और फिलीपींस ने एक बड़ा रक्षा समझौता किया

चीन के खिलाफ कनाडा और फिलीपींस ने एक बड़ा रक्षा समझौता किया

Follow us on:

ओटावा. इंडो-पैसिफिक अब शांति का नहीं, टेंशन का नया हॉटस्‍पॉट बनता जा रहा. साउथ चाइना सी, जहां कभी सिर्फ मछली पकड़ने और व्यापारिक जहाजों की आवाजाही होती थी, आज वही इलाका दुनिया की अगली बड़ी टकराहट का मैदान बनता दिख रहा है. वजह साफ है, 10 से ज्यादा देशों ने पिछले कुछ द‍िनों में एक के बाद एक ऐसी आर्मी डील साइन की हैं, जो सीधे तौर पर चीन की बढ़ती दादागिरी को चुनौती देती हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल, तैयारी तो चीन को घेरने की है, लेकिन प्‍लान क‍िसका है?

फिलीपींस और कनाडा ने रविवार एक बड़ी आर्मी डील की. स्‍टेट ऑफ व‍िज‍िट‍िंग फोर्सेस एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों की सेनाएं अब एक-दूसरे के इलाके में जाकर ट्रेनिंग और ऑपरेशन कर सकेंगी. यानी कनाडा की फौज पहली बार इंडो-पैसिफिक में एक्‍ट‍िव होगी. फिलीपींस के रक्षा मंत्री गिल्बर्टो टिओडोरो ने साफ कहा, यह समझौता सिर्फ ट्रेनिंग का नहीं, बल्कि रूल्स-बेस्ड इंटरनेशनल ऑर्डर को बचाने का है. सीधे शब्दों में अब चीन को चुनौती देने में फिलीपींस अकेला नहीं है.

चीन की नींद उड़ी

सिर्फ फिलीपींस-कनाडा नहीं, बीते दो साल में कम से कम 10 देशों ने ऐसे समझौते किए हैं जिनका मकसद समुद्र में चीन की मनमानी को रोकना है. इनमें अमेरिका, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और फिलीपींस शामिल हैं.

फिलीपींस–कनाडा

यह कनाडा की इंडो-पैसिफिक में पहली बड़ी डिफेंस डील है. दोनों देशों की सेनाएं अब एक-दूसरे के इलाके में जाकर अभ्यास करेंगी. यह डील खासकर चीन के खिलाफ सामरिक सहयोग को मजबूत करने के लिए मानी जाती है.

अमेरिका और फिलीपींस

अमेरिका और फिलीपींस ने अपने रक्षा सहयोग को और मज़बूत करने के लिए एक नए टास्क फोर्स-फिलीपींस के गठन का ऐलान क‍िया है. इस टास्क फोर्स का मकसद साउथ चाइना सी में मिलकर मिल‍िट्री कोऑपरेशन बढ़ाना है. दोनों देशों ने हाल ही में 4 नए बेस पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की मंजूरी दी है, जो सीधे ताइवान के पास हैं.

स्‍वीडन-फिलीपींस

फिलीपींस ने स्‍वीडन के साथ मिलकर एक एग्रीमेंट क‍िया है. इसका मकसद समंदर में ट्रेड रूट को सिक्‍योरिटी देना है. लेकिन असल मकसद चीन को घेरना है. साफ कहा गया क‍ि सिक्‍योरिटी के ल‍िए दोनों देशों की सेनाएं मिलकर काम करेंगी.

फिलीपींस–जापान

दोनों देशों ने रेस‍िप्रोकल एक्‍सेस एग्रीमेंट क‍िया है. जापान का एश‍िया में क‍िसी देश के साथ यह पहला एग्रीमेंट है.
इससे दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त अभ्यास और आपदा राहत मिशन में साथ काम कर सकेंगी.

फिलीपींस–ऑस्‍ट्रेलिया

फिलीपींस और ऑस्‍ट्रेलिया पहले से ही व‍िज‍िट‍िंग फोर्स एग्रीमेंट के तहत सहयोगी हैं. हाल ही में दोनों ने अमेरिका और जापान के साथ साउथ चाइना सी में युद्धाभ्यास किया था. चीन ने इसे शांति और स्थिरता को खतरा बताया.

साउथ चाइना सी में तनाव क्‍यों बढ़ रहा

साउथ चाइना सी को चीन अपना बताता है. इस इलाके से हर साल लगभग 5 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार गुजरता है, यानी दुनिया की अर्थव्यवस्था की धड़कन यही है. फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इसके अलग-अलग हिस्सों पर दावा करते हैं. 2016 में अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल ने चीन के दावे को अवैध करार दिया था, लेकिन बीजिंग ने फैसला ठुकरा दिया. तब से लेकर अब तक चीनी कोस्ट गार्ड और फिलीपींस की नौसेना के बीच कई बार टकराव हो चुका है.

क्या चीन को घेरने की रणनीति?

बीजिंग बार-बार कह चुका है कि पश्चिमी देश उसे घेरने की साज‍िश कर रहे हैं. वहीं अमेरिका और उसके सहयोगी कहते हैं, हम बस नियमों पर आधारित समुद्री स्वतंत्रता को बचा रहे हैं. असल में सच्चाई दोनों के बीच कहीं है. हर देश अपनी सुरक्षा और समुद्री हितों की रक्षा के लिए साझेदारी बढ़ा रहा है, और नतीजतन चीन खुद को चारों ओर से घिरा महसूस कर रहा है. इंडो-पैसिफिक में अब हालात वैसे बन रहे हैं जैसे यूरोप में शीत युद्ध के दौर में थे. यहां हर देश अपनी जगह बना रहा है, हर गठबंधन किसी न किसी संभावित दुश्मन के हिसाब से तैयार हो रहा है.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Nobel Peace Prize Controversy: मचाडो-ट्रंप मुलाकात और नोबेल पुरस्कार का हस्तांतरण, वेनेजुएला संकट पर विशेष रिपोर्ट

वाशिंगटन. जनवरी 2026 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के गलियारों से एक ऐसी खबर आई है जिसने …