शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 04:08:28 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Follow us on:

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह विवादों में हैं. फिल्म कांतारा के दैव सीन की नकल उतारने की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया. अब बेंगलुरु बेस्ड वकील ने रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

वकील ने हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने रणवीर सिंह पर फिल्म कंतारा में दिखाई गई पारंपरिक तुलु पूजा की प्रथा का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

रणवीर सिंह पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

शिकायत के मुताबिक, एक्टर ने कथित तौर पर पंजुर्ली/गुलिगा दैव की नकल उतारी. वकील का दावा है कि ये परफॉर्मेंस अशिष्ट, अपमानजनक. जिससे हिंदू धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची, खासकर तुलु बोलने वाले समुदाय के बीच.

पीटीआई के मुताबिक, वहीं  हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने सोमवार को रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया कि रणवीर ने गोवा में आयोजित 56वें ​​भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान देवी चामुंडादेवी का अपमान किया. शिकायत के मुताबिक, रणवीर ने कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा-चैप्टर 1’ में दिखाए गए देवता के दिव्य रूप की मंच पर नकल की थी और कोटिटुलु समुदाय में पूज्यनीय चामुंडी दैव को ‘‘महिला भूत’’ कहा था.

णवीर सिंह ने मांगी माफी

बता दें कि गोवा में हुए आईएफएफआई में रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ की थी. उन्होंने ऋषभ की फिल्म कांतारा की तारीफ की थी. इसी दौरान उन्होंने फिल्म के दैव सीन की नकल उतारी और दैव को भूत कहा. जिसके बाद से वो विवादों में आ गए हैं. विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने माफी भी मांगी थी.

रणवीर सिंह ने लिखा, ‘मेरा इरादा ऋषभ शेट्टी के फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 में अमेजिंग काम को हाईलाइट करने का था. एक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि उस सीन को करने में कितनी मेहनत और ट्रेनिंग लगी होगी. खासतौर पर ऋषभ ने जिस तरह से उसे परफॉर्म किया.  इसके लिए उनकी बहुत सराहना की गई. मैं हमेशा से हमारे देश के सभी कल्चर की इज्जत करता रहा हूं. अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो दिल से माफी मांगता हूं.’

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शादी के बंधन में बंधे अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु

मुंबई. एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख दिया …