रविवार, अप्रैल 27 2025 | 12:30:40 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में हुआ भारत से अधिक विकास : नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में हुआ भारत से अधिक विकास : नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक

Follow us on:

जम्मू. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मीर सैफुल्लाह ने भारत और पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर अब एनसी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. विधायक मीर सैफुल्लाह ने जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास के केरन सेक्टर की तुलना पाकिस्तान के हिस्से के केरन सेक्टर से की है. अपने विधायक के बयान को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में ज्यादा विकास हुआ है. अब इसी को लेकर बीजेपी पार्टी ने एनसी विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि, मीर सैफुल्लाह ने अपने बयान को लेकर सफाई दे दी है. बीजेपी नेताओं ने इसे असंसदीय बताया. एनसी विधायक ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, पाकिस्तान के हिस्से वाले केरन सेक्टर में ज्यादा डेवलेपमेंट हुआ है. अब उन के इस बयान का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

जम्मू कश्मीर विधानसभा का आज दूसरा दिन था, दूसरे दिन जैसे ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मीर सैफुल्लाह बोलने लगे तो बातों हुई बातों में मीर सैफुल्लाह ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर के भारत के हिस्से को POK से कंपेयर किया. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया है. इन बातों का जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों की तरफ विकास तो हुआ है, लेकिन यह बात सच है कि वहां पर चीन की मदद से सड़कें बनी हैं. उन्होंने आगे कहा, सिर्फ बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ जो तरक्की हुई वो दिखाने के लिए हुई है, लेकिन वो विकास चीन की मदद से हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा, भारत ने किसी की मदद नहीं ली है. हमारे यहां भी विकास होना चाहिए.

मीर सैफुल्लाह ने पेश की सफाई

जब हमने मीर सैफुल्लाह से बात की तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी अपने इलाके की तुलना दूसरे मुल्क से नहीं की है. नजीर अहमद खान (गुरेजी) ने कहा कि हम मानते हैं कि वहां (Pok) ज्यादा विकास हुआ है. वहां सड़कें अच्छी है, लेकिन भारत के केरन सेक्टर में कम विकास हुआ है.

बीजेपी ने किया विरोध

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की सोच को दिखाता है और हम किसी भी तरीके से सदन में देश विरोधी एजेंडा नहीं चलने देंगे. इसी को लेकर बीजेपी विधायक आर.एस. पठानिया, सुनील शर्मा ने भी कड़ा विरोध किया और कहा कि ये सब नेशनल कॉन्फ्रेंस की वजह से हुआ.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर

जम्मू. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर …