मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 02:14:03 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का किया दावा

पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का किया दावा

Follow us on:

इस्लामाबाद. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस मिसाइल का परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया है. आपको बता दें कि इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मिसाइल का परीक्षण मिलिट्री ड्रिल के तहत किया गया है. पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और उन्नत गतिशीलता विशेषताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को मान्य करना था.ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करती है.

आपको बता दें कि भारत शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आने और वहां जाने वाली चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि अब कोई भी चीज किसी भी तरह से पाकिस्तान से भारत नहीं आएगी और ना ही भारत से कोई चीज पाकिस्तान भेजी जाएगी. सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान से पूरी तरह से आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत पहले डायरेक्ट ट्रेड को बंद किया था. लेकिन अब सरकार ने सभी तरह के इनडायरेक्ट ट्रेड को भी बंद करने का फैसला किया है. भारत सरकार का यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके की तरह है. वाणिज्य मंत्रालय अब उन उत्पादों की सूची भी तैयार कर रहा है जिसे अब भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा.

खास बात ये है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के उपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. खुद पाकिस्तान बोल रहा था कि भारत 36 घंटे के अंदर उसके उपर सैन्य कार्रवाई कर सकता है और उसे इसकी पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार, 29 अप्रैल की देर रात कहा कि “विश्वसनीय खुफिया” रिपोर्टों से संकेत मिल रहा है कि तनाव के बीच भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विश्व में शांति स्थापित करने हेतु भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का उत्थान आवश्यक है

– प्रहलाद सबनानी कहा जाता है कि सतयुग में समाज पूर्णत: एकरस था और उस …