लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में अधिकारियों के तबादले भी किए जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईएएस ऋषिराज को मेलाधिकारी माघ मेला की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गईं है। साथ ही हाल ही में पीसीएस से आईएएस के पद पर प्रमोट हुए दयानंद प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है।
तबादलों के क्रम में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस ऋषिराज को मौजूदा पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। आईएएस ऋषिराज मौजूदा समय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद तैनात हैं। अब उन्हें वर्तमान पद के साथ मेलाधिकारी माघ मेला प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस दयानंद प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है। दयानंद प्रसाद को अपर मेलाधिकारी माघ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस दयानंद प्रसाद मौजूदा समय में अपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताते चलें कि दयानंद प्रसाद 2008 बैच के पीसीएस अधिकारी रहे हैं। वो मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1979 में हुआ था। दयानंद प्रसाद इसी साल जुलाई महीने में आईएएस पद पर प्रमोट हुए हैं। वहीं, ऋषिराज 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 23 फरवरी 1994 में हुआ था। मौजूदा समय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।
साभार : नवभारत टाइम्स
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


