मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 05:30:05 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / यूक्रेन को रूसी हमलों से बचने के लिए अमेरिका से मिली पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां

यूक्रेन को रूसी हमलों से बचने के लिए अमेरिका से मिली पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां

Follow us on:

कीव. रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हमलों का मुकाबला करने में मदद के लिए यूक्रेन को अमेरिका निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां प्राप्त हुई हैं। इस बीच रूस की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में एक शख्स की मौत हो गई है और उसके परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

जंग में हजारों लोगों की हुई मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं। रूस ने सर्दियों में नागरिकों को पानी की आपूर्ति और तापानुकूलन प्रणाली से वंचित करने के लिए ऊर्जा आपूर्ति को भी निशाना बनाया है। साथ ही यूक्रेन के नव विकसित ड्रोन और मिसाइलों के औद्योगिक उत्पादन को भी बाधित किया गया है। अब माना जा रहा है कि पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां रूसी मिसाइलों के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार साबित होंगी।

जेलेंस्की ने क्या कहा?

जेलेंस्की ने पश्चिमी साझेदारों से इन्हें और अधिक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, लेकिन उत्पादन की सीमाओं और भंडार बनाए रखने की आवश्यकता के कारण इनकी आपूर्ति की रफ्तार धीमी है। जेलेंस्की ने कहा, “अधिक पैट्रियट अब यूक्रेन में हैं और उन्हें अभियान में लगाया जा रहा है। बेशक, हमारे राष्ट्र के पूरे भूभाग में शहरों की सुरक्षा के लिए और अधिक प्रणालियों की आवश्यकता है।” उन्होंने पैट्रियट के लिए जर्मनी और उसके चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का आभार व्यक्त किया। जर्मनी ने 3 महीने पहले कहा था कि वह यूक्रेन को 2 और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां देगा। पैट्रियट प्रणालियां केवल अमेरिका में ही बनाई जाती हैं। नाटो यूक्रेन को बड़े हथियारों की नियमित आपूर्ति का समन्वय कर रहा है।

अमेरिका के पास है हथियारों का भंडार

यूरोपीय सहयोगी और कनाडा ज्यादातर उपकरण अमेरिका से खरीद रहे हैं, जिसके पास तैयार सैन्य सामग्री का बड़ा भंडार है, साथ ही ज्यादा प्रभावी हथियार भी हैं। ट्रंप प्रशासन पिछले बाइडेन प्रशासन के विपरीत यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई नहीं कर रहा है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रविवार से सोमवार तक रात में यूक्रेन पर विभिन्न प्रकार की 12 मिसाइलें और 138 हमलावर ड्रोन दागे। अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्र में रूसी ड्रोन एक घर पर गिरा।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तुर्की में भीषण मुठभेड़: इस्लामिक स्टेट के 6 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

अंकारा. तुर्की के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और इस्लामिक स्टेट (IS) के …