इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट (SC) में भीषण धमाका हुआ है. धमाका इतना तेज था कि मुल्क की सबसे बड़ी अदालत का स्ट्रक्चर हिल गया. बेसमेंट में हुए धमाके से वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए. धमाके (Supreme Court blast) की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाके में चार लोग घायल हुए हैं और सर्वोच्च अदालत की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है.
पुलिस ने कहा कि यह घटना आकस्मिक प्रतीत होती है और एसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण हुई. बाद में बचाव और सुरक्षा दलों ने इलाके को खाली करा लिया और विस्फोट के कारणों की जांच जारी है.
‘पाकिस्तान का समय खराब है’
पाकिस्तान की सेना पीओके और बलूचिस्तान में पिट रही है. उसकी इकॉनमी कर्ज के झूले में झूलरही है. भारी महंगाई के बीच अब उसे सुप्रीम कोर्ट में रिनोवेशन का काम कराने के लिए अलग से पैसा खर्च करना पड़ेगा.
बताते चलें कि हाल ही में पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक प्रक्रिया में जनता की पहुंच आसान करने और न्याय पालिका की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ उसकी दक्षता बढ़ाने के लिए नया सार्वजनिक सुविधा पोर्टल लॉन्च किया था.
साभार : जी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


