मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 08:53:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उ.प्र. विधानपरिषद में उठी मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की उठी मांग

उ.प्र. विधानपरिषद में उठी मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की उठी मांग

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जिले के नाम बदलने की चर्चा जोरों पर है. मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र की कार्रवाई में महाभारत काल से जुड़ें जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग की है. विधान परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सदन में कहा कि हमारी परम्पराओं के प्रति सम्मान हेतु हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता, परंपरा के अनुरूप होना चाहिए.

मुज़फ़्फ़रनगर नहीं है साधारण भूमि

विधान परिषद में मुजफ्फरनगर से एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर रखा जाना चाहिए. बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि क्या यह उचित है कि यह पवित्र स्थान, एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना जाए. यह क्षेत्र कृषि, व्यापार और आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है, “लक्ष्मीनगर” नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा. उन्होंने यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा जो हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा.

पहले क्या था  मुज़फ़्फ़रनगर शहर का पुराना नाम

मुज़फ़्फ़रनगर शहर का पुराना नाम सरवट था. मुगल बादशाह शाहजहां ने 1633 में सरवट को अपने सरदार सैयद मुज़फ़्फ़र खान को जागीर के तौर पर दिया था. इसके बाद, उनके बेटे मुनव्वर लश्कर खान ने इस शहर का नाम अपने पिता के नाम पर रख दिया था.

कहां है मुज़फ़्फ़रनगर

मुज़फ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले का मुख्यालय है.यह शहर काली नदी के किनारे बसा है. यह शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है.यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जुड़ा हुआ है. यह शहर बिजनौर, मेरठ, और हस्तिनापुर जैसे ऐतिहासिक शहरों के पास है. मुज़फ़्फ़रनगर हर गुड़ व्यापार का एक अहम केंद्र है. यहां की मूल भाषा खड़ी बोली है, जो हरियाणवी बोली से मिलती-जुलती है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …