मुंबई. वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है. बिल को पास लोकसभा और राज्यसभा से पास कराने के लिए देर रात तक संसद में इसपर बहस होती रही. सवाल जवाब हुए फिर इसे पास किया गया. हालांकि, दोनों सदन में ये बिल बहुमत से पास हुआ. मगर, विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं है. वे इसे सुप्रीम कोर्ट चैलेंज करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत का बयान आया है. उनके बयान से साफ नजर आ रहा है कि इंडिया गठबंधन (विपक्ष के गठबंधन) में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे.
राउत ने वक्फ वक्फ बोर्ड बिल को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस बिल को हिंदुत्व से जोड़ने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसका हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है. राउत ने दावा किया कि बीजेपी ने यह बिल अपने अवैध कामों को वैध बनाने के लिए लाया है. साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े नेता उनकी पार्टी के संपर्क में थे. उनसे बिल का समर्थन लेने की कोशिश कर रहे थे.
BJP समर्थन मांग रही थी
संजय राऊत ने कहा कि ‘बीजेपी के केंद्रीय और महाराष्ट्र के शीर्ष नेता हमसे संपर्क में थे. वे चाहते थे कि शिवसेना (यूबीटी) इस बिल का समर्थन करे. लेकिन, हमने साफ कर दिया कि हम इसका विरोध करेंगे. हमारे कुछ लोग बाहर थे, वरना उनके वोट भी इस बिल के खिलाफ पड़ते.’
शिंदे गुट पर साधा निशाना
इस दौरान संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘शिंदे गुट के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चेले हैं. ये लोग डरते हैं और इनके पास अपनी कोई रीढ़ नहीं है. राउत ने शिंदे गुट पर बीजेपी की कठपुतली बनने का आरोप लगाया. साथ ही ये कहा कि वे अपनी स्वतंत्र सोच खो चुके हैं.
संसद में क्या बोले थे संजय राउत?
इससे पहले, वक्फ संशोधन बिल 2025 पर संसद में चर्चा के दौरान संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘पिछले दो दिनों से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमानों की बहुत चिंता हो रही है. अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है. मुसलमान डरे हुए हैं, हिंदू डरे हुए हैं कि आखिर गरीब मुसलमानों की इतनी चिंता क्यों हो रही है.
राउत ने तंज कसते हुए कहा था, “मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी, जितनी आप लोग कर रहे हैं. मुझे तो लगा कि जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर आपके शरीर में घुस गई है.” उन्होंने सरकार पर देश को हिंदू पाकिस्तान बनाने का आरोप लगाया. राउत ने कहा, ‘हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आपके भाषण सुनकर लगता है कि आप हिंदू पाकिस्तान बना रहे हैं.’
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं