शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 04:57:49 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / कांग्रेस सांसद आर सुधा की चेन दिल्ली में लुटेरों ने लूटी

कांग्रेस सांसद आर सुधा की चेन दिल्ली में लुटेरों ने लूटी

Follow us on:

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका हैरान कर देने वाला उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. दरअसल, कांग्रेस सांसद आर सुधा चाणक्यपुरी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं. इसी दौरान उनकी सोने की चेन लूट ली गई. इस झपटमारी की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की. आर सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद हैं. उनके पास लाखों रुपए के गहने हैं, जिनका उन्होंने एफिडेविट में जिक्र किया है.

साल 2024 में आर सुधा ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 480 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत उन्होंने 27 लाख बताई थी, लेकिन इस समय उसकी कीमत 40 लाख से अधिक हो गई है. उनके पास 38 लाख से अधिक की संपत्ति है. साथ ही साथ उनके खिलाफ 10 आपराधिक केस दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया है कि अब तक जो भी केस फाइनल हुए हैं उनमें वे दोषी साबित नहीं हुई हैं.

बदमाशों ने कैसे झपटी चेन?

चेन झपटमारी की घटना के बाद कांग्रेस सांसद ने चाणक्यपुरी जैसे हाई सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई घटना पर सवाल उठाए हैं. ये इलाके में कई दूतावास और संरक्षित संस्थान स्थित हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद चौंकाने वाली घटना है. अगर भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस हाई-प्रायोरिटी वाले जोन में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. अपने अंगों, जान और कीमती सामान की चिंता किए बिना अपनी दिनचर्या कैसे पूरी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘चूंकि वह विपरीत दिशा से धीरे-धीरे आ रही थी इसलिए मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन-स्नैचर हो सकता है. मैं किसी तरह गिरने से बच गई और मदद के लिए चिल्लाने लगे. वह इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में थीं.’ डीएमके सांसद रजती के साथ सुधा सुबह करीब 6.15 बजे तमिलनाडु हाउस से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं, तभी एक बाइक सवार हेलमेट पहने विपरीत दिशा से आया और उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. कांग्रेस सांसद की गर्दन में चोट आई.

कौन हैं कांग्रेस सांसद आर सुधा?

आर सुधा का जन्म तमिलनाडु के गुम्मीडिपुंडी में 27 जुलाई 1977 को हुआ. उनके पिता का नाम टीके रामकृष्णन और माता का नाम टीके आर भुवनेश्वरी है. वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वे अविवाहित हैं और पेशे से एक वकील हैं. साथ ही साथ तमिलनाडु महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मयिलादुथुराई सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके के पी बाबू को 2,71,183 वोटों के अंतर से हराया था. मरागथम चन्द्रशेखर के बाद आर सुधा इस सीट क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली दूसरी महिला सांसद हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

तिरुवनंतपुरम. ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक …