शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:19:36 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट के कारण चार छात्र हुए घायल

खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट के कारण चार छात्र हुए घायल

Follow us on:

पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के एक निजी स्कूल में बम विस्फोट हुआ है। इस घटना में कम से कम चार छात्र घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि एक छात्र के नासमझी में बम स्कूल के अंदर ले आने से ये धमाका हुआ है। बच्चे ने एक पुराने मोर्टार के गोले को सड़क किनारे से उठाकर बैग में रख लिया था। इसे उसने स्कूल में जाकर अपने साथी बच्चों को दिखाया तो यह फर्श पर गिर गया और फट गया।

अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर जिले के जमरोद तहसील में शुक्रवार को ये धमाका हुआ है। स्कूल प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चौथी कक्षा का एक छात्र स्कूल आते समय रास्ते से एक ‘खिलौना बम’ उठा लाया। इसे वह बैग में रखकर उसे अपनी कक्षा के अंदर ले गया, जहां धमाका हुआ।

पुराने मोर्टार कहे जाते हैं खिलौना बम

केपी के ग्रामीण इलाकों में खिलौना बम पुराने मोर्टार गोलों को कहा जाता है। ये गोले इस पूरे क्षेत्र में खासतौर से अफगानिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में लावारिस पड़े रहते हैं। इन्हें बच्चे नई चीज की तरह देखकर उठा लेते हैं। पूर्व में भी ऐसा हुआ है, जब ये गोले धमाकों की वजह बने हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बताया है कि स्कूल में धमाके के बाद घायल छात्रों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि चार बच्चे घायल हुए लेकिन किसी भी चोट गंभीर नहीं है। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।

घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए अन्य संभावित गैर-विस्फोटित गोलों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया है। पुराने मोर्टार गोलों को ढूंढ़कर उन्हें निष्क्रिय करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य

Your Excellency, My Friend, राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के delegates, मीडिया के साथियों, नमस्कार! “दोबरी …