जम्मू. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे -44 पर आवाजाही लगातार चौथे दिन भी पूरी तरह से ठप रही. भारी बारिश, भूस्खलन, सड़क धंसने और शूटिंग स्टोन्स के चलते बनिहाल-उधमपुर सेक्टर में दर्जन भर से ज़्यादा जगहों पर रूट्स बंद हो गए है. रामबन और बनिहाल सेक्टरों में कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही नाममुकिन हो गई है. NHAI की तरफ से बहाली काम युद्धस्तर पर जारी है और मौके पर मशीनों के साथ मज़दूर तैनात किए गए हैं. रास्तों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 26 अगस्त 2025 से अब तक सिर्फ एक दिन को छोड़कर हाईवे 10 में से 9 दिन बंद रहा है. इस लंबे बंद के चलते कश्मीर को जम्मू से जोड़ने वाला ये इकलौता सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुसाफिरों, ट्रांसपोर्टर्स और ज़रूरी सर्विस की आपूर्ति में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. हज़ारों गाड़ियां हाईवे पर फंसी हुई है, और कई मुसाफिरों को खाने और ठहरने की भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
हालांकि प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और कमजोर पहाड़ी इलाकों के चलते बहाली काम में देरी हो रही है. मकामी और मुसाफिरों ने सरकार से मांग की है कि हाईवे की स्थायी मरम्मत और सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाए जाएं, ताकि बारिश के बीच इस तरह की परेशानी खड़ी न हो.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


