शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 06:18:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / इंजीनियर राशिद की किन्नरों ने कर दी पिटाई

इंजीनियर राशिद की किन्नरों ने कर दी पिटाई

Follow us on:

जम्मू. अवामी इत्तेहाद पार्टी ने बारामूला से अपने सांसद इंजीनियर राशिद द्वारा अपने वकील एडवोकेट जावेद हुब्बी के साथ हाल ही में हुई कानूनी मुलाकात के दौरान किए गए खुलासों पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई है. इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले जेल नंबर 3 में बंद किन्नरों से इंजीनियर राशिद की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद किन्नरों ने राशिद की पिटाई कर दी थी. हालांकि सूत्रों ने हत्या की प्लानिंग और बाकी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.  एडवोकेट हुब्बी ने कहा कि इंजीनियर राशिद ने खुलासा किया है कि कैसे “तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के लिए नए तरीके ईजाद किए हैं, जिसमें जानबूझकर बैरकों में पुरुष किन्नरों को रखा जाता है, जिन्हें भड़काने, हमला करने और शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.”

बाल-बाल बच गए इंजीनियर राशिद: हुब्‍बी

साथ ही उन्होंने बताया कि इंजीनियर राशिद उस वक्‍त बाल-बाल बच गए, जब पुरुष किन्नर कैदियों के एक समूह ने मिलकर उन पर एक गेट गिरा दिया और धक्का दिया. हुब्बी ने कहा कि वह एक बच गए. अगर यह सीधे लगता तो जानलेवा हो सकता था. यह उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की जानबूझकर की गई कोशिश से कम नहीं है. राशिद के विवरण के अनुसार, बीरवाह के अयूब पठान, कमरवारी के बिलाल मीर और श्रीनगर के अमीर गोजरी सहित कश्मीरी कैदियों पर सबसे पहले इन पुरुष किन्नरों ने हमला किया, जबकि कुपवाड़ा के अर्शीद तंच को भी अपमानित किया गया.

कश्‍मीरियों को निशाना बनाने का लगाया आरोप

हैरानी की बात यह है कि इंजीनियर राशिद ने आरोप लगाया है क‍ि इन पुरुष किन्नरों को एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया गया है और जानबूझकर उन्हें कश्मीरी बंदियों के साथ रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर पिछले तीन महीनों से कश्मीरियों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाकर इस अभियान का समर्थन करते दिख रहे हैं. अवामी इत्तेहाद पार्टी ने गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करते हुए स्वतंत्र जांच, जेल अधिकारियों की सख्त जवाबदेही और इंजीनियर राशिद के साथ सभी कश्मीरी बंदियों की सुरक्षा और सम्मान की तत्काल गारंटी की मांग की है.

कहासुनी के बाद किन्‍नरों ने की थी पिटाई

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर राशिद तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद हैं. 7-8 दिन पहले जेल नंबर 3 में बंद किन्नरों से इंजीनियर राशिद की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद किन्नरों ने राशिद की पिटाई कर दी थी. हालांकि इस घटना में राशि को मामूली चोटें आई थीं. उन्‍होंने बताया कि तिहाड़ की जेल नंबर-तीन में ही किन्नर कैदियों को रखा जाता है. फिलहाल सिर्फ तीन किन्नर कैदी ही तिहाड़ में बंद हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हत्या की प्लानिंग और बाकी आरोप बेबुनियाद हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …