सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 10:41:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने की हुई कोशिश

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने की हुई कोशिश

Follow us on:

पटना. पुलिस की टीम एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने आदिवासियों के गांव पहुंच गई. लेकिन वहां आदिवासियों ने पुलिस टीम के साथ जो किया वो आपको हैरान कर देगा. आगे-आगे पुलिस के अधिकारी और जवान, पीछे लाठी डंडा और पारंपरिक हथियार लिए सैकड़ों की संख्या में आदिवासी लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के केदुआतरी गांव का है जहां अवैध शराब कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर आदिवासियों ने हमला कर दिया. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह से आदिवासी लोग पुलिस को निशाना बना रहे है. इस दौरान आदिवासी लोग पुलिस के जवान के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं एक महिला पुलिस अधिकारी रोते भी दिख रही है.

अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस

जानकारी के अनुसार बरहट पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कदुआतरी गांव के जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. जब पुलिस की टीम वहां छापेमारी करने पहुंची तो ग्रामीणों ने अचानक घेराबंदी कर दी. देखते ही देखते उत्तेजित भीड़ ने पहले चौकीदार की पिटाई कर दी और फिर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. महिला पुलिसकर्मी को भी भीड़ ने नहीं छोड़ा और उसके साथ मारपीट की गई. बताया जाता है कि कुछ हमलावरों ने पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश भी की. हालांकि जवान किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे और उन्हें बाद में राहत बल की मदद से थाने लाया गया. घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ की गई मारपीट साफ नजर आ रही है.

तेरह नामजद लोगों को किया गया है गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए बरहट थाना पुलिस टीम दो पदाधिकारियों, तीन सशस्त्र बलों और चौकीदार के साथ कदुआतरी गांव पहुंची थी. वहां भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद हुआ और पुलिस उसको नष्ट कर रही थी. तभी ढ़ोल नगाड़े बजाकर गांव के लोगों ने भीड़ जुटा ली और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस और महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई तथा हथियार छीनने की कोशिश भी की गई. बाद में पुलिस टीम को छुड़ाकर सुरक्षित थाने लाया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल पुलिस पर हमले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, मंगलवार को चुना जाएगा स्पीकर

पटना. बिहार की 18वीं विधानसभा की पहला और उद्घाटन सत्र शुरू हो गया है, जो …