शुक्रवार, जनवरी 02 2026 | 04:01:08 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

Follow us on:

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. यहां पर काफी भीड़ थी. तेज संगीत का फायदा उठाकर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही मिनटों में यहां पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हर तरफ चीखने की आवाजें आने लगीं. अचानक हुई फायरिंग में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक तीन साल का मासूम भी है. वह अपने माता-पिता के साथ यहां पर आया था. पुलिस के अनुसार, संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश हो रही है. इनकी पहचान अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के अनुसार, इस हमले में 14 लोग घायल हो गए. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है. बयान के अनुसार, मृतकों में तीन नाबालिगों के शामिल होने की बात सामने आई है. यह घटना और भी ज्यादा भयावह हो गई है. फिलहाल पुलिस अभी यह साफ नहीं कर पाई है कि गोलियां बार के अंदर चलाई गई हैं या ये बाहर चलीं. शुरुआती जांच से सामने आया है कि हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया है.

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

दक्षिण अफ्रीका में हत्याओं का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर दुनिया की सबसे अधिक हत्याएं होती हैं. यहां पर औसतन 60 लोग रोजना मारे जाते हैं. इस तरह के बार अवैध रूप ये यहां पर चलाए जाते हैं. अधिकतर इन्हीं इलाकों में गैंगवार, अवैध हथियार और शराब रखने की शिकायतें सामने आती हैं. इन घटनाओंं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. कई परिवारो में मातम छाया हुआ है. इस घटना में मात्र तीन साल के बच्चे मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है. पुलिस पर अपराध को रोकने का दबाव बना हुआ है. संदिग्धों की तेजी से तलाश हो रही है.

साभार : न्यूजनेशन

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में आर्थिक संकट पर फूटा गुस्सा: प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में घुसने की कोशिश की, सुरक्षा बलों से तीखी झड़प

तेहरान. ईरान में गिरती अर्थव्यवस्था और मुद्रा रियाल के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँचने के बाद …