रविवार, दिसंबर 14 2025 | 08:42:12 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बीएलए ने बलूचिस्तान में आईईडी लगा पाकिस्तान के 10 सैनिकों को उड़ाया

बीएलए ने बलूचिस्तान में आईईडी लगा पाकिस्तान के 10 सैनिकों को उड़ाया

Follow us on:

क्वेटा. बलूचिस्तान की जमीन एक बार फिर गोलियों और धमाकों की गूंज से थर्रा उठी है. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक भीषण IED धमाके में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. यह हमला नुशकी जिले के डोसेह इलाके में उस वक्त हुआ जब सेना का काफिला गुजर रहा था. स्थानीय मीडिया और सूत्रों के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 10 पाक सैनिकों की मौत हो गई और एक सैन्य वाहन पूरी तरह तबाह हो गया. हमले के तुरंत बाद पाक सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया. आर्मी हेलिकॉप्टरों ने पूरे क्षेत्र में गश्त तेज कर दी. हालांकि, आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. लेकिन इसके पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ माना जा रहा है.

इस हमले से एक दिन पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो अलग-अलग हमलों की जिम्मेदारी ली थी. केच जिले के जमुरान में सेना पर घात लगाकर हमला किया गया. BLA के मुताबिक, इस ऑपरेशन में दो पाकिस्तानी सैन्य वाहन निशाना बने, एक पूरी तरह नष्ट हो गया और पांच सैनिक मौके पर ही मारे गए. वहीं दूसरी ओर क्वेटा के बकरा मंडी इलाके में पुलिस पर ग्रेनेड अटैक हुआ. इस हमले में SHO नूरुल्लाह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए.

BLA ने क्या कहा?

गुरुवार को हुए हमले को लेकर BLA के प्रवक्ता जियंद बलूच ने एक बयान में कहा, ‘ये कार्रवाइयां हमारी सशस्त्र मुहिम का हिस्सा हैं. जब तक बलूचिस्तान से पाकिस्तानी फौज पूरी तरह नहीं हटती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.’ बलूच राष्ट्रवादी संगठनों का आरोप है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने हजारों बलूच युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों को जबरन उठाया और उनमें से कई बाद में मृत अवस्था में मिले. BLA पाकिस्तान के लिए प्रतिबंधित संगठन है, लेकिन बलूचिस्तान में वह खुद को ‘सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाला संगठन’ कहता है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर गिरने से एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत

जोहान्सबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु-नताल प्रांत में निर्माणाधीन चार मंजिला मंदिर ढहने की घटना में मारे …