बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 04:51:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये राहत सामग्री से भरे 48 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना

योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये राहत सामग्री से भरे 48 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना

Follow us on:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर पहुंच कर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये राहत सामग्री से भरे 48 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी आपदा आयेगी, उत्तर प्रदेश सहायता के लिये तैयार रहेगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिये राहत सामग्री के अलावा पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी भेज रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की उस अवधारणा पर आधारित है कि आपदा अगर कहीं आएगी संकट कहीं आएगा तो कष्ट के लिए सहारनपुर भी और लखनऊ भी और बलिया भी तैयार रहेगा। हम भी उनके साथ उनके संकट में खड़े हैं और उत्तराखंड और हिमाचल में चूंकि भारी पैमाने पर आपदा के कारण बादल फटने की घटनाएं अतिवृष्टि की घटनाएं बड़े पैमाने पर हुई है।   उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के नागरिकों की ओर से पांच करोड़ रुपये की सहायता अतिरिक्त उत्तराखंड को और पांच करोड़ की हिमाचल सरकार के राहत कोष के लिए भी हम लोग धनराशि उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से आज यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन किसानों की फसलें बाढ़ और जल प्लावन की चपेट में आयी है, सर्वे के बाद प्रदेश सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेंगी।

Story Line :

SHABD,lucknow, September 8, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी सरकार ने अब तक अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए कोडीन के दुरुपयोग में 128 फर्मों पर एफआईआर दर्ज की

लखनऊ. योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे …