गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 08:37:43 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों ने राजौरी के पहाड़ी जंगल में आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों ने राजौरी के पहाड़ी जंगल में आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बीरंथुब इलाके में आतंकियों और विशेष अभियान दल (SOG) की टीम के बीच गोलीबारी की खबर सामने आई है. जोनल पुलिस मीडिया सेंटर, जम्मू के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. माना जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं.

खुफिया इनपुट के बाद इलाके की घेराबंदी

सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. यह मुठभेड़ कालाकोट क्षेत्र के ब्रावी लिंक रोड पर स्थित बाजी साहब दरबार के पास हुई है. यह जगह नियंत्रण रेखा (LoC) से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर है.

आतंकियों के घने जंगल में छिपे होने की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी भारी हथियारों से लैस हैं और उन्होंने घने जंगलों वाले दुर्गम पहाड़ी इलाके में पनाह ले रखी है. माना जा रहा है कि उन्हें इस जगह तक पहुंचने में स्थानीय मदद मिली है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को लोकेट कर लिया है और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मौके पर भेजी गई है.

बताया जा रहा है कि इलाके में भारी बर्फबारी और फिसलन भरी जमीन के कारण अभियान में सुरक्षा बलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद अतिरिक्त सैनिकों को मौके पर भेज दिया गया है और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है ताकि आतंकियों के भागने की कोई संभावना न रहे. सेना ड्रोन और थर्मल इमेजिंग डिवाइस की मदद से आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने में जुटी है.

साभार : एबीपी न्यूज

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …