मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 10:02:37 AM
Breaking News
Home / खेल / सूर्यकुमार यादव ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के साथ ही की धोनी और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के साथ ही की धोनी और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

Follow us on:

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतकर एमएस धोनी और विराट कोहली की खास क्लब में धांसू एंट्री मारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीती. पांचवां और आखिरी मैच बेनतीजा रहा. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. सीरीज का पहला टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे भारतीय कप्तान बन गए है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में साल 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी जबकि 2016 में भारत ने धोनी की अगुआई में तीन मैचों की सीरीज में कंगारुओं को 3-0 से हराया था. साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की सीरीज 1-1से बराबर की वहीं 2020 में भारत ने विराट के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. वहीं सूर्या ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी का डंका विदेश में बज रहा है. सूर्या ने अपनी कप्तानी में भारत को पिछले साल 2024 में साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की सीरीज 3-1 जीता था. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.

पांचवें टी20 मैच में जब बारिश ने खलल डाला उस समय भारत 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. इसके बाद लगातार बारिश वहां होती रही जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. ब्रिस्बेन में लगातार बारिश के कारण भारतीय पारी को फिर से शुरू नहीं किया जा सका और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. भारतीय टीम ने अंतिम मैच में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

 नई दिल्ली. Virat Kohli ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले मैच …