शनिवार, जनवरी 17 2026 | 07:35:59 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पीयूष गोयल ने मेलबर्न के दौरे पर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए द्विपक्षीय बैठकें कीं

पीयूष गोयल ने मेलबर्न के दौरे पर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए द्विपक्षीय बैठकें कीं

Follow us on:

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 8 नवंबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री सीनेटर माननीय डॉन फैरेल और कौशल एवं प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स के साथ द्विपक्षीय चर्चा के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंचे। इन रचनात्मक चर्चाओं में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें एक महत्वाकांक्षी और संतुलित भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) भी शामिल है।

बैठक के दौरान, मंत्रियों ने सीईसीए वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक में वस्तुओं व सेवाओं में कारोबार, निवेश और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

वित्त वर्ष 2024-25 में, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 24.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जिसमें भारत के निर्यात में 2023-24 में 14% और 2024-25 में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दोनों पक्षों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए), जो दिसंबर 2022 में शुरू हुआ, की नींव पर एक संतुलित और पारस्परिक आधार पर लाभकारी सीईसीए को जल्दी पूरा करने की दिशा में रचनात्मक रूप से काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

श्री पीयूष गोयल ने मंत्री फैरेल और मंत्री जाइल्स के साथ भारतीय प्रवासी समुदाय के चुनिंदा व्यावसायिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। इस बातचीत में मजबूत व्यावसायिक संबंधों के अवसरों पर ध्यान डाला गया और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में समुदाय की भूमिका पर जोर दिया गया।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Amazon Republic Day Sale 2026: iPhone 17 Pro से लेकर बजट स्मार्टफोन्स तक, देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट

मुंबई. टेक जगत में हलचल तेज है क्योंकि Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हो …