मुंबई. ‘बिदाई…’ टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से कृष पाठक संग सात फेरे लिए हैं। कृष, रामानंद सागर की ‘रामायण’ टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं। सारा और कृष ने निकाह भी किया है। अब उनकी नई वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं।
कृष पाठक ने सारा खान की मांग में सिंदूर भरा और उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया है।
सारा और कृष ने पहले कोर्ट मैरिज की थी। फिर मुस्लिम रीति (निकाह) और हिंदू रीति (सात फेरे) रिवाज से शादी की रस्में पूरी कीं। उनके माथे पर राधा कृष्ण और गणपति की फोटो भी थी।
सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘मांग का ये सिंदूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है…।’
इससे पहले उन्होंने शादी की ये फोटो शेयर कर लिखा था, ‘कुबूल है से सात फेर तक…’
सारा और कृष ने सात फेरे भी लिए और निकाह भी किया।
सारा और कृष करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
इससे पहहले साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के दौरान सारा की शादी अली मर्चेंट से हुई थी। पर लगभग दो महीने बाद ही ये शादी खत्म हो गई थी। दोनों ने 2011 में तलाक ले लिया था।
साभार : नवभारत टाइम्स
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


