मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 04:44:30 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / सोनिया गांधी भी नहीं करा पाई सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में सुलह, अब होगी एक और बैठक

सोनिया गांधी भी नहीं करा पाई सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में सुलह, अब होगी एक और बैठक

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही चर्चा पर कांग्रेस हाईकमान जल्द ही एक और बड़ी बैठक करने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह मामला गरमाया हुआ है और पार्टी के भीतर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को साफ निर्देश दिया है कि वे इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयानबाजी न करें।

सीएम पद को लेकर नहीं हो सका अंतिम फैसला

शनिवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर इस मामले पर लंबी बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल मौजूद थे। हालांकि कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। बैठक के बाद वेणुगोपाल ने बताया कि चर्चा सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों पर भी बात हुई।

ढाई साल पर सीएम बदलने की बात उठी

दरअसल, कनर्नाटक में कांग्रेस सरकार को अभी हाल ही में ढाई साल पूरे हुए है। इसी के बाद फिर से बात उठने लगी कि 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच सत्ता में बारी-बारी से बैठने का कोई समझौता हुआ था या नहीं। इसी वजह से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा लगातार तेज बनी हुई है। पार्टी नेता दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक मसले पर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल, कांग्रेस आलाकमान ने सभी नेताओं को चुप रहने को कहा है ताकि किसी तरह का विवाद और न बढ़े।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

तिरुवनंतपुरम. ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक …