सोमवार, जनवरी 19 2026 | 07:54:47 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ब्राजील में भीषण तूफान से छह लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

ब्राजील में भीषण तूफान से छह लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

Follow us on:

ब्रासीलिया. शनिवार को ब्राजील में आए एक बवंडर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 750 लोग घायल हो गए, जिससे एक शहर का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को आए बवंडर ने पराना राज्य के 14,000 लोगों की आबादी वाले शहर रियो बोनिटो डू इगुआकु में कारों को खिलौनों की तरह पलट दिया और इमारतों को नष्ट कर दिया।

तूफान कुछ ही मिनटों तक चला, लेकिन ओले और 250 किलोमीटर प्रति घंटे (155 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ आया। हवाई तस्वीरों में शहर का लगभग पूरा इलाका तबाह हो गया है, हर जगह इमारतें और मलबा बिखरा हुआ है। पराना राज्य सरकार ने बताया कि बवंडर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 750 लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति लापता बताया गया है। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में कई घरों की छतें उखड़ी हुई या पूरी तरह से नष्ट दिखाई दे रही हैं। बचाव दल मलबे के ढेर में जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश में जुटे रहे। पास के एक कस्बे में एक आश्रय स्थल बनाया गया।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षा संकट: 45 दिनों में 15 हत्याएं और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चेतावनी

ढाका. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और हाल ही में हुई हत्याओं …