येरुशुलम. इजरायल की सुरंगों में 200 लड़ाके मौत का इंतजार कर रहे हैं. पहले तो नेतन्याहू ने उन्हें सरेंडर करके जान बचाने की सलाह दी लेकिन बात नहीं बनी. अब इजरायल ऐसा खौफनाक कदम उठाने जा रहा है, जिसे सुनकर ही दुश्मन कांप जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन लड़ाकों को अनारकली वाली मौत दी जाएगी. इन लड़कों को छोड़ने पर कई हफ्तों से हमास-इजरायल के बीच बातचीत चल रही है लेकिन हमास सरेंडर की शर्त मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में स्थित से निपटने के लिए नेतन्याहू ने खतरनाक प्लानिंग कर ली है.
सुरंग को कब्र बनाने की तैयारी
क्या कर रही है इजरायली सेना?
‘अडरवेयर में ही ले जाएंगे’
इसके अलावा हमास को IDF के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर की चेतावनी भी डराने वाली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुरंगों में फंसे आतंकवादियों पर कोई दया नहीं की जाएगी. या तो उन्हें सरेंडर करना होगा या फिर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. अगर सरेंडर की स्थित बनी तो पूछताछ के लिए उन्हें अडरवेयर में ही ले जाया जाएगा.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


