बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 04:27:11 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / 33 वर्षीय अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मां बनने के लिए करवा रही हैं एग फ्रीज

33 वर्षीय अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मां बनने के लिए करवा रही हैं एग फ्रीज

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रिया चक्रवर्ती अब पॉडकास्ट चला रही हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ के नए एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ, शादी और बच्चों को लेकर अपने विचार बताएं हैं. गेस्ट हुमा कुरैशी से बात करते समय उन्होंने कहा कि वो 33 साल की उम्र में एग फ्रीजिंग करवाने के बारे में सोच रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने हाल ही में एक गायनेकोलॉजिस्ट से बातचीत भी की है.

रिया चक्रवर्ती करवाना चाहती हैं एग फ्रीजिंग

अपने इस पॉडकास्ट में रिया ने कहा कि वो इस समय उम्र के ऐसे दौर में हैं, जहां बॉडी क्लॉक आपको बता रही है कि बच्चे पैदा करने की ये सही उम्र है. लेकिन मन कह रहा है कि आपका पहले से ही एक बच्चा है, आपका ब्रांड, बिजनेस और आपको इन बच्चों पर ध्यान देना है. रिया ने एग फ्रीजिंग के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो इस प्रक्रिया को किसी रोमांटिक नजरिए से नहीं देखती हैं. ये फिजिकल तौर पर मुश्किल हो सकती है, लेकिन उनका मानना है कि महिलाओं को इस पर विचार करना चाहिए क्योंकि ये विकल्प भी आज के समय में उपलब्ध है.

पॉडकास्ट में बताई वजह

उन्होंने बताया कि वो अभी शादी करने या घर बसाने के लिए तैयार नहीं हैं और इस बात पर जोर दिया कि उनके प्रोफेशनल गोल्स अभी उनकी प्राथमिकता हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी कई दोस्तों ने 20 और 30 साल की उम्र में एग फ्रीजिंग करवाई थी और जब वो अपने विकल्पों पर विचार करती हैं, तो उन्हें मां बनने में देरी करने का विचार ज्यादा प्रैक्टिकल लगता है. उन्होंने कहा कि 25 की उम्र में लगता था कि परिवार शुरू करने के बारे में सोचने से पहले उन्हें अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करना है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह विवादों में हैं. फिल्म कांतारा के दैव सीन की नकल उतारने …