शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 04:52:38 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली की लाश उनके ही घर में मिली

पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली की लाश उनके ही घर में मिली

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली (Humaira Asghar Ali) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के मौत की लगभग दो हफ्तों बाद उनकी लाश कराची के डिफेंस एरिया स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली. 32 साल की इस एक्ट्रेस के घर से जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद कई हैरान कर देने वाले राज सामने आए.

दरअसल, एक्ट्रेस  हुमैरा असगर अली का मकान मालिक उनसे काफी दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. क्योंकि वो एक्ट्रेस के किराया ना चुका पाने से परेशान थे. ऐसे में उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट ने पुलिस को कमर्शियल इलाके में स्थित अपार्टमेंट का दौरा करने का आदेश दिया. वहीं, पड़ोसियों को भी घर से बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस जब एक्ट्रेस के फ्लैट पर पहुंची तो ताला तोड़ा गया., जहां एक्ट्रेस का शव पड़ा मिला था. घर का दरवाजा और बालकनी सब अंदर से बंद थे और फिलहाल पुलिस को कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई.

कैसे हुई एक्ट्रेस की मौत?

पुलिस जांच में फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है. वहीं, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी इसकी जांच कर रहे हैं और  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.  हुमैरा असगर अली के वर्कफ्रंट की  बात करें तो वो एक पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल थीं. हुमैरा ने टीवी शो ‘तमाशा घर’ और पाकिस्तानी फिल्म ‘जलीबी’ में काम किया था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी 9 महीने से कुछ पोस्ट नहीं किया था.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के परिणामों की सूची

समझौता ज्ञापन और समझौते प्रवासन और गतिशीलता: एक देश के नागरिकों के दूसरे देश के …