शनिवार, जनवरी 03 2026 | 02:15:00 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / 79 वर्ष के डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस की 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी पर आया दिल, बताया खूबसूरत चेहरा व मशीनगन जैसे होंठ

79 वर्ष के डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस की 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी पर आया दिल, बताया खूबसूरत चेहरा व मशीनगन जैसे होंठ

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार, 9 दिसंबर को पेन्सिलवेनिया पहुंचे थे जहां उन्हें मंच से अपने आर्थिक एजेंडे का प्रचार करना था. यह बड़ा मौका था क्योंकि इस रैली से एक दिन पहले ही उन्होंने अमेरिका के किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की राहत राशि की घोषणा की थी. पूरी अमेरिका की जनता अपने राष्ट्रपति को भाषण देते सुन रही थी. लेकिन यहां ट्रंप की जुबान एक बार फिर फिसलती दिखी. 79 साल के राष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान 28 साल की व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के “सुंदर चेहरे” और “होंठों” की भरपूर प्रशंसा की.

ट्रंप पेन्सिलवेनिया की इस रैली में अपनी सरकार की आर्थिक सफलताओं पर भाषण दे रहे थे. तभी वो मुद्दे से भटके और जोर-जोर से कहने लगे कि उनकी 28 साल की प्रेस सेक्रेटरी कितनी “महान” (ग्रेट) हैं. ट्रंप ने उत्साहित भीड़ से कहा, “आज हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी लेकर आए हैं. क्या वह महान (ग्रेट) नहीं है?”

उन्होंने भीड़ से पूछा, क्या कैरोलिन ग्रेट है?” 

इसके बाद ट्रंप ने लेविट की शारीरिक बनावट और आत्मविश्वास की सराहना की. ट्रंप ने कहा “आप जानते हैं, जब वह टेलीविजन पर जाती है, फॉक्स, मेरा मतलब है, वे हावी होते हैं, वे हावी होते हैं…जब वह वहां उस खूबसूरत चेहरे और उन होंठों के साथ आती है जो रुकते नहीं हैं- ऑप-ऑप-ऑप, एक छोटी मशीन गन की तरह.”

भीड़ ट्रंप की इस बात पर जोरदार ताली बजा रही थी. कैरोलिन लेविट ट्रंप से 50 साल से अधिक छोटी हैं.

ट्रंप ने लेविट के बारे में आगे कहा, “उसे कोई डर नहीं है… क्योंकि हमारे पास सही नीति है. हमारे यहां महिलाओं के खेलों में पुरुष नहीं हैं… हमें दूसरों को ट्रांसजेंडर नहीं बेचना है, और हमें खुली सीमाएं नहीं बनानी हैं जहां पूरी दुनिया को जेलों से लोगों को आने की इजाजत है. इसलिए उसे थोड़ा आसान काम मिल गया है. मैं दूसरे पक्ष का प्रेस सेक्रेटरी नहीं बनना चाहूंगा.”

यह पहली बार नहीं है 

रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजमैक्स के साथ अगस्त में एक इंटरव्यू के दौरान भी लेविट के बारे में ऐसी ही टिप्पणियां की थीं.  कमांडर-इन-चीफ ने उस समय लेविट के बारे में कहा था, “यह वह चेहरा है. यह वह दिमाग है. यह वे होंठ हैं, जिस तरह से वे चलते हैं. वे ऐसे चलते हैं जैसे वह एक मशीन गन हो. मुझे नहीं लगता कि कैरोलिन से बेहतर प्रेस सेक्रेटरी कभी किसी को मिली होगी.”

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में आर्थिक संकट पर फूटा गुस्सा: प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में घुसने की कोशिश की, सुरक्षा बलों से तीखी झड़प

तेहरान. ईरान में गिरती अर्थव्यवस्था और मुद्रा रियाल के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँचने के बाद …