गुरुवार, जनवरी 15 2026 | 07:46:27 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / H-1B और H-4 वीजा के लिए सोशल मीडिया रिव्यू नियम लागू होने से हजारों अपॉइंटमेंट्स हुए कैंसिल

H-1B और H-4 वीजा के लिए सोशल मीडिया रिव्यू नियम लागू होने से हजारों अपॉइंटमेंट्स हुए कैंसिल

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा धारकों के लिए जल्द लागू होने वाली नई सोशल मीडिया चेक पॉलिसी ने भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवारों की मुश्किलें पहले से ही बढ़ा दी हैं। अमेरिकी विदेश विभाग (DoS) ने 15 दिसंबर 2025 से सभी H-1B वीजा अप्लिकेंट्स और उनके H-4 आश्रितों (पति/पत्नी व बच्चे) पर अनिवार्य सोशल मीडिया स्क्रीनिंग लागू करने का फैसला किया है। इस कदम के बाद देश भर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में कई हजार अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दी गई हैं और नए इंटरव्यू महीनों तक स्थगित कर दिए गए हैं।

इमीग्रेशन वकीलों के अनुसार, हाइड्राबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख भारतीय वाणिज्य दूतावासों में दिसंबर के मध्य से अंत तक निर्धारित कई इंटरव्यू कैंसिल कर दिए गए हैं। कई मामलों में इनको अगले साल मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। इस बदलाव से प्रभावित लोगों में नए जॉब लेने वाले पेशेवर, शादी में शामिल होने आए परिवार या सर्दियों के मौसम में अपने माता-पिता को अमेरिका छोड़ने आए लोग शामिल हैं।

कम इंटरव्यू, अपॉइंटमेंट रद्द

वकीलों का कहना है कि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के चलते अमेरिकी दूतावास अब प्रतिदिन कम लोगों के इंटरव्यू कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा असर यह हुआ कि पूर्व निर्धारित अपॉइंटमेंट्स अचानक रद्द हो गईं। नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी H-1B व उनके आश्रितों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को “पब्लिक” करना अनिवार्य है ताकि अधिकारी उनकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच कर सकें।

यात्रा अलर्ट और जोखिम

इस बीच, कई इमीग्रेशन लॉ फर्म्स ने अलर्ट जारी किया है कि अगर कोई विदेशी नागरिक जरूरी नहीं है तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा न करें। कुछ मामलों में अमेरिका में पहले से मौजूद वीजा धारकों के वीजा को सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर रद्द किए जाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

नई गाइडलाइन

याद दिला दें कि मई 2025 में अमेरिकी विदेश विभाग ने छात्र और एक्सचेंज विज़िटर वीजा (F, M, J) के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूलिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया था, जबकि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग गाइडलाइन को अपडेट किया गया। अब H-1B और H-4 वीजा धारकों के लिए भी इसी तरह कड़ी जांच लागू हुई है।

आईटी प्रोफेशनल्स की चिंता

भारत में आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवार सोशल मीडिया वेरिफिकेशन की नई शर्तों और लंबे वेटिंग पीरियड से काफी परेशान हैं। दूतावास में लंबे समय तक इंटरव्यू टालने के कारण पेशेवरों के करियर और पसर्नल प्लानिंग पर बड़ा असर पड़ रहा है। एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि यात्रा केवल अति आवश्यक होने पर ही करें, अन्यथा स्थिति सामान्य होने तक रुक जाए।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत-अमेरिका वार्ता: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूबियो के बीच टैरिफ और रक्षा पर अहम चर्चा

नई दिल्ली. भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा …