मंगलवार, मार्च 18 2025 | 12:53:55 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मोहम्मद यूनुस सरकार ने दिया बांग्लादेश में इस वर्ष के अंत तक चुनाव का संकेत

मोहम्मद यूनुस सरकार ने दिया बांग्लादेश में इस वर्ष के अंत तक चुनाव का संकेत

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश में कब चुनाव कराए जाएंगे, इसका खुलासा देश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने किया है।  8 अगस्त 2024 से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यरत मोहम्मद युनूस ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी को ये खुशखबरी दी और आश्वासन दिया कि उनकी अंतरिम सरकार इस साल के दिसंबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के शीर्ष नेता ने दी है।

मोहम्मद युनूस ने दी जानकारी

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने सोमवार को देश की अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद युनूस के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (यूनुस) हमें बताया कि वह दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम कर रहे हैं और दिसंबर तक देश में चुनाव कराए जाएंगे।’’ बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद और मेजर (सेवानिवृत्त) हाफिज उद्दीन अहमद के साथ मुख्य सलाहकार के साथ डेढ़ घंटे की बैठक में शामिल हुए। आलमगीर ने संवाददाताओं से बात करते हुए ये भी बताया कि कि प्रतिनिधिमंडल ने देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की क्योंकि यह “इस सरकार की प्रमुख विफलताओं में से एक है” हालांकि, सरकार ने कहा कि वे इसे नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।

भारत बांग्लादेश के बीच बैठक

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन अगले सप्ताह ओमान में हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक कर सकते हैं। आठवां हिंद महासागर सम्मेलन 16-17 फरवरी को मस्कट में आयोजित होने वाला है और ‘प्रोथोम आलो’ अखबार की खबर के मुताबिक इस सम्मेलन में तौहीद हुसैन और जयशंकर, दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन के दौरान बैठक हो सकती है। इससे पहले हुसैन और जयशंकर की पहली मुलाकात पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस्लामिक जिहाद को मिलकर हराएंगे : तुलसी गबार्ड

नई दिल्ली. अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने सोमवार को एक मीडिया हाउस से बातचीत …