सना. यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ रखा है. हूती विद्रोही इजरायल पर मिसाइलों से डायरेक्ट हमला तो कर ही रहा है. इसके साथ हूती विद्रोही यमन से लगे समुद्र में भी तबाही मचा रहा है. हूती विद्रोहियों ने साफ तौर पर ऐलान किया था कि वह इजरायल और उसके सहयोगियों के समुद्री जहाज को अपने क्षेत्र से नहीं गुजरने देंगे. हूती विद्रोहियों ने यह भी कहा था कि उनके इस फैसले का उल्लंघन हुआ तो उनके जहाज पर हमला किया जाएगा. इसी कड़ी में हूती विद्रोहियों ने इजरायल के एक और कार्गो समुद्री जहाज को निशाना बनाया है.
हूती सैन्य ग्रुप ने बीते बुधवार को एक बयान में दावा किया है कि उनकी नौसेना ने इजरायल के समुद्री जहाज ‘इटर्निटी सी’ को निशाना बनाया, जो फ़िलिस्तीन के उम्म अल-रशराश (इलात) बंदरगाह की ओर जा रहा था. हूती विद्रोहियों ने कहा कि इस समुद्री जहाज का चालक दल ने हूती नौसेना बलों के जरिए जारी की गई चेतावनियों और कॉल को नज़रअंदाज़ कर दिया था. इसी गलती की वजह से हूती विद्रोहियों ने इस जहाज को निशाना बनाया है. हूती विद्रोहियों के मुताबिक इस हमले में ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है.
हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उनके इस हमले में इजरायल के समुद्री जहाज ‘इटर्निटी सी’ पूरी तरह से डूब गई, लेकिन हुती नौसेना ने जहाज के कर्मचारियों को बचा लिया है. बयान में इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि लाल सागर और अरब सागर में इज़राइल से जुड़े जहाजों के आवागमन पर बैन लगाया था, जो अभी भी लागू है. हूती विद्रोहियों ने आखिर में कहा कि हूती ग्रुप की इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक गाज़ा पर इजरायली हमला रुक नहीं जाता है और गाजा पर लगाई गई घेराबंदी नहीं हट जाती है.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


