चंडीगढ़. एसएडी यानी शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष का ऐलान हो गया है. शिरोमणी अकाली दल ने एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल को अपना अध्यक्ष चुना है. शनिवार को अमृतसर के तेजा सिंह समुंद्री हॉल में आयोजित पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में सुखबीर सिंह बादल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. यह निर्णय पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया. इसमें वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वे मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की जगह लेंगे.
दरअसल, अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल नवंबर में अकाल तख्त के निर्देश पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें 2007 से 2017 तक पार्टी और सरकार के दौरान हुई गलतियों के लिए ‘टांकहिया’ (धार्मिक दंड) घोषित किया गया था. इसके बाद उन्होंने धार्मिक सजा पूरी की. जब वह धार्मिक सजा पूरी कर रहे थे, तब उन पर गोली भी चली थी. हालांकि, इसमें उन्हें कुछ नहीं हुआ था. अब अकाली दल ने उन्हें फिर से पार्टी का नेतृत्व सौंपने का फैसला किय है.
सूत्रों के अनुसार, पार्टी कार्यकारिणी ने सुखबीर सिंह बादल के नाम पर पहले ही सहमति बना ली थी. सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. हमारा लक्ष्य पंजाब के हितों की रक्षा और सिख पंथ को मजबूत करना है. उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया. पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अकाली दल की नजर पूरी तरह जमी है.
कौन हैं सुखबीर सिंह बादल?
सुखबीर सिंह बादल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. उनका जन्म 9 जुलाई 1962 को हुआ. उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. सुखबीर ने 1996 में फिरोजपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा. वह 2008 से 2024 तक लगातार एसएडी के अध्यक्ष रहे. 2007-2017 तक पंजाब के उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुखबीर को पार्टी संगठन को मजबूत करने और आधुनिक दृष्टिकोण देने का क्रेडिट मिलता है. हालांकि कुछ विवादों ने उनके सियासी सफर को प्रभावित भी किया.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


