देहरादून. सावन महीने के साथ ही शुरू हुई कांवड़ यात्रा के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां देहरादून पुलिस ने त्यूणी में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा है. पुलिस को हिमाचल से आई एक गाड़ी में यह विस्फोटक मिला है. वो भी थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि 125 किलो. पुलिस को गाड़ी में 125 किलो डायनामाइट मिला है. कावंड़ यात्रा की शुरुआत के दिन ही इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, देहरादून में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तरफ से चेकिंग चल रही थी. इस दौरान पुलिस ने हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कार को चैकिंग के लिए रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस जांच के दौरान इस कार के अंदर से 125 किलो डायनामाइट बरामद हुआ. विस्फोटक के अलावा डेटोनेटर और तार भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपी एक ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 में 5 पेटियों में डायनामाइट लेकर जा रहे थे. प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है और पंचायत चुनाव भी होने है, ऐसे में वहां सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर शाम त्यूणी पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, तब इसे पकड़ा गया. तीनों आरोपियों की पहचान रिंकू, रोहित और सुनील के रूप में हुई है, जोकि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस टीम चौकन्नी हो गई और उनसे पूछताछ की. इन लोगों से दस्तावेजों के बारे में जब पूछा गया तो ये लोग उन्हें नहीं दिखा पाए. इसकी सूचना तुरंत आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद इन तीनों को अरेस्ट कर लिया गया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक राज्य में मिलने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है. हरिद्वार में हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं. वे इससे आगे गोमुख तक कांवड़ लेने के लिए भी जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


