मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 09:48:53 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सोनमर्ग सुरंग उद्घाटन : यह मोदी है, जो वादा करता है, उसे पूरा करता है : नरेंद्र मोदी

सोनमर्ग सुरंग उद्घाटन : यह मोदी है, जो वादा करता है, उसे पूरा करता है : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

जम्मू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कश्मीर में सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Mod Morh Tunnel) का उद्घाटन और निरीक्षण करने के बाद इसे राष्ट्र को समर्पित किया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर अब तेजी से बदल रहा है।

पीएम मोदी ने की श्रमिकों की तारीफ

पीएम ने कहा कि आज मुझे देश को सोनमर्ग सुरंग सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख की एक और मांग पूरी हुई है। यह मोदी है, जो वादा करता है, उसे पूरा करता है। इस सुरंग के साथ लेह और कारगिल के लोगों की भी जिंदगी आसान होगी। हिमपात से जो रास्ते बंद होने की परेशानी होती थी, वह अब कम होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए श्रमिकों ने जीवन को संकट में डालकर कठिन परिस्थितियों में काम किया है। हमारे सात श्रमिक साथियों ने अपनी जान गंवाई। लेकिन हमारे श्रमिक साथी अपने संकल्प से डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने की बात नहीं की। हमारे श्रमिक साथियों ने सभी चुनौतियों को पूरा करते हुए इस काम को पूरा किया है। जिन सात श्रमिकों ने अपने प्राण गवांए हैं, मैं आज उनको पुन: स्मरण करता हूं।

आज का दिन खास है: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां आता हूं कि तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं। तब भी बर्फबारी खूब होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी होती थी कि ठंड का अहसास नहीं होता था। आज का दिन बहुत खास है,आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है, आज ही महाकुंभ शुरू हो रहा है, आज पंजाब समेत पूरा भारत लोहड़ी और मकर संक्राति का पर्व मना रहा है।

‘यही तो नया कश्मीर है’

पीएम ने कहा कि आने वाले समय में यहां रोड और रेल प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। कश्मीर वादी अब रेल से भी जुड़ने वाली है। इसे लेकर यहां खुशी का माहौल है। यह जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं, यही तो नया जम्मू-कश्मीर है। इस सुरंग से सोनमर्ग समेत इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार विकास से पीछे न छूटे। इसके लिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है।

विकास की नई गाथा लिख रहा है जम्मू-कश्मीर

बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर में तरक्की और अमन का जो माहौल बना है,उसका फायदा हम टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। इससे सोनमर्ग में भी 10 साल में छह गुना पर्यटकों की बढ़ोतरी हुई है। 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। पहले के मुश्किल दिनों को छोड़, हमारा कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग होने की अपनी पहचान वापस बना रहा है।

‘कश्मीर देश का मुकुट है’

पीएम ने कहा कि कश्मीर तो देश का मुकुट है, भारत का ताज है, इसलिए मैं चाहता हूं कि यह ताज और सुंदर समृद्ध हो, इस काम में मुझे यहां के नौजवानों का बुजुर्गों का लगातार साथ मिल रहा है। आप अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए, भारत की तरक्की के लिए पूरी मेहतन से काम कर रहे हैं। मैं आपको भरोसा देता हूं कि मोदी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। आपके रास्ते में आने वाली हर बाधा को हटाएगा।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कठुआ में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के उपयोग पर दो महीने के लिए लगाया गया प्रतिबंध

कठुआ. जिला मजिस्ट्रेट कठुआ ने जिले में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के उपयोग पर पूर्ण …