सोमवार, मार्च 31 2025 | 05:21:49 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में गश्त और चरागाह गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं : जनरल उपेंद्र द्विवेदी

देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में गश्त और चरागाह गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं : जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव और बातचीत के प्रयासों को लेकर सोमवार (13 जनवरी 2025) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति अभी भी संवेदनशील है लेकिन स्थिर बनी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में परंपरागत गश्त और चरागाह गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं.

सेना प्रमुख ने आश्वस्त किया कि भारत की तैनाती संतुलित और मजबूत है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में LAC पर सीमावर्ती बुनियादी ढांचे और सैन्य क्षमताओं को और मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया, “मैंने अपने सभी को-कमांडरों को यह अधिकार दिया है कि वे जमीनी स्तर पर गश्त और चरागाह जैसे छोटे-मोटे मुद्दों को सैन्य स्तर पर ही सुलझाएं, ताकि अनावश्यक विवादों से बचा जा सके. हमारी तैनाती संतुलित और सशक्त है, जिससे हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. उत्तर दिशा में सैन्य क्षमताओं को और विकसित किया जा रहा है और कटिंग एज टेक्नोलॉजी को वारफेयर सिस्टम में शामिल किया जा रहा है.”

पाकिस्तान से जारी है आतंकवाद का समर्थन

जम्मू-कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पाकिस्तान से घुसपैठ के प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर लागू है, लेकिन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की घुसपैठ की कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जनरल द्विवेदी ने कहा, “पिछले साल जम्मू-कश्मीर में मारे गए 60% आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे. पाकिस्तान की धरती पर आतंकी ढांचा अभी भी सक्रिय है और पड़ोसी देश सीमा पार आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा है.”

मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में सेना कर रही निगरानी

मणिपुर में हिंसा को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि सरकार की सक्रिय पहल और सुरक्षाबलों के समन्वित प्रयासों से हालात नियंत्रण में आ गए हैं. उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों और सरकार की सक्रिय नीति के चलते मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, समय-समय पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सेना लगातार शांति बहाल करने के प्रयास कर रही है.”

जनरल द्विवेदी ने यह भी बताया कि म्यांमार सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और निगरानी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि म्यांमार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और फेंसिंग का कार्य भी जारी है, जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान से स्पष्ट है कि भारत हर मोर्चे पर सतर्क है. चाहे वह चीन के साथ सीमा विवाद हो, पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को बढ़ावा देने का मामला हो या फिर मणिपुर में अशांति – भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कर सकते हैं भारत का दौरा

नई दिल्ली. रूस और भारत की दोस्ती वैसे तो सदियों पुरानी है। मगर पीएम मोदी और रूस …

News Hub