शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 12:27:01 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / उत्तराखंड में कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक

उत्तराखंड में कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक

Follow us on:

हरिद्वार. कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में हरिद्वार स्थित सीसीआर सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों, श्री गंगा सभा, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए। 2027 में होने वाले कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर बैठक में सुझाव भी लिये गये। मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिये। सीएस ने गौरी शंकर द्वीप,नमामि गंगे चंडी घाट, मोक्ष घाट,बैरागी कैंप, दक्ष द्वीप, पंतद्वीप,हरकी पौड़ी से मालवीय द्वीप होते हुए सीसीआर मेला कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने कहा कि मेले को दिव्य और भव्य रूप में आयोजित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी सुझावों को मेला अधिकारी और जिला प्रशासन की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा और संबंधित विभाग समयबद्ध कार्रवाई करेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओ के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि 2027 का कुंभ दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित किया जाए। इसमें जिस स्तर से जो भी स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य एवं घाटों का विस्तारीकरण आदि कार्य किए जाने है, उन कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाए।

SHABD, September 13, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

देहरादून. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (2 नवंबर, 2025) उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि …