शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 10:57:55 AM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / 05 एक्स डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तीसरे जहाज, डीएससी ए22 (यार्ड 327) का जलावतरण

05 एक्स डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तीसरे जहाज, डीएससी ए22 (यार्ड 327) का जलावतरण

Follow us on:

मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता द्वारा  भारतीय नौसेना के लिए  निर्मित 05x डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तीसरे पोत ‘डीएससी ए22’ का  12 सितंबर, 2025 को  टीटागढ़, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जलावतरण किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने की। नौसेना की समुद्री परंपरा का पालन करते हुए, श्रीमती कंगना बेरी ने पोत का जलावतरण किया।

रक्षा मंत्रालय और मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के बीच 12 फरवरी, 2021 को 5 डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) के निर्माण हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।  इन जहाजों को तटीय जल में गोताखोरी कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इन्हें अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। ये कटमरैन पतवार वाले जहाज हैं। इसका विस्थापन लगभग 380 टन है।

इन जहाजों का भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के संगत नौसेना नियमों और विनियमों के तहत देश में डिज़ाइन और निर्माण किया गया है। डिज़ाइन चरण के दौरान जहाजों का हाइड्रोडायनामिक विश्लेषण/मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम में किया गया था। ये जहाज भारत सरकार (जीओआई)/रक्षा मंत्रालय (एमओडी) की मेक इन इंडिया पहल के अग्रणी हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नेपाल में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके, दारचुला जिले के घुसा क्षेत्र में था केंद्र

काठमांडू. नेपाल की धरती रविवार को भूकंप के एक और झटके से हिल गई है। …