शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 04:05:09 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित ग्रेनेड अटैक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 10 ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित ग्रेनेड अटैक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 10 ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 10 मुख्य ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया गया है। ये ऑपरेटिव्स विदेश में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट करके इस बड़ी सफलता की जानकारी दी है।

पंजाब की शांति में खलल का था प्लान

शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मलेशिया में बैठे तीन ऑपरेटिव्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क में थे। इन हैंडलर्स ने उन्हें एक हैंड ग्रेनेड उठाने और पहुंचाने का काम सौंपा था। हैंडलर्स का मकसद था कि ये लोग किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड हमला करें। इससे राज्य में अशांति फैले।

पंजाब के डीजीपी ने क्या बताया?

पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट करके इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक बड़ी सफलता में लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने ISI-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और विदेशी हैंडलर्स के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी मलेशिया में स्थित तीन संचालकों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे ताकि हैंड ग्रेनेड की पिकअप और डिलीवरी का समन्वय किया जा सके। हैंडलर्स ने राज्य में अशांति फैलाने के लिए एक आबादी वाले क्षेत्र में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था।

जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने बटाला पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा को गिरफ्तार कर लिया। गुरलव बटाला का ही रहने वाला है। उसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन मैगजीन और सोलह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई दोनों पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से हुई है। पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं। गुरलव सिंह विदेश में बैठे अपने हैंडलर अमृत दलम के इशारे पर काम कर रहा था। अमृत दलम उसे निर्देश देता था और उसी के कहने पर वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था। पुलिस को पता चला है कि गुरलव का पुराना आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट के उल्लंघन, चोरी और सेंधमारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब में एक दिन के अंदर पराली जलाने के 442 मामले आये सामने

चंडीगढ़. पंजाब में नवंबर का महीना शुरु होते ही पराली जलाने के मामले तेजी से …