शनिवार, जनवरी 18 2025 | 08:56:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया खिचड़ी व कंबल वितरण

उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया खिचड़ी व कंबल वितरण

Follow us on:

कानपुर. उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कानपुर शाखा ने मकर संक्रांति के अवसर पर गांधीनगर में खिचड़ी व कंबल वितरण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह, उत्तर प्रदेश व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा आदि ने जरुरतमंदों को कंबल बांटे और खिचड़ी भी खिलाई। विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि मैं पिछले काफी समय से यूनियन के साथ जुड़े पत्रकारों के संपर्क में हूं। आप सभी बहुत मेहनत के साथ काम करते हैं। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मार्गदर्शक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।

यूनियन के कानपुर अध्यक्ष व जनहित दर्शन के ब्यूरो चीफ संजय सक्सेना ने बताया कि हम पत्रकारों के लिए काम करने के साथ ही विभिन्न जनहित के कार्य भी करते रहते हैं, जैसे गर्मी में शरबत वितरण, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सामग्री का एकत्रीकरण आदि। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला में किया गया कार्य था। यूनियन की कानपुर शाखा के महामंत्री व मातृभूमि समाचार के संपादक सारांश कनौजिया ने बताया कि हम भारतीय नव वर्ष के अवसर पर पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम पत्रकारों की आवाज बुलंद करने के साथ-साथ आम जनमानस के लिए भी कुछ न कुछ करते रहें। इसीलिए पूर्व की तरह ही हम आगे भी खिचड़ी व कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित करते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकुर गुप्ता, राजेश कश्यप, हर्षित भाटिया, अजय मिश्रा, आफताब अंसारी, प्रदीप सचान, विष्णु कुमार वाजपेयी, दिनेश शुक्ला, तपन सक्सेना, तन्मय सक्सेना, नीरज निगम, संजय विश्वकर्मा, फिरोज अहमद, संतोष तिवारी, राकेश शर्मा व मो. कासिम आदि उपस्थित रहे।

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटों की जमीन पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर लगाई रोक

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के डालीबाग में मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर …