बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 01:48:50 PM
Breaking News
Home / खेल / सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया चंडोक से की सगाई

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया चंडोक से की सगाई

Follow us on:

मुंबई. ‘क्रिकेट क भगवान’ कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. 25 साल के अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है. सानिया मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. अर्जुन की सगाई काफी गुप-चुप तरीके से हुई है. सानिया अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं. सानिया के पिता रवि घई सचिन तेंदुलकर के दोस्त भी हैं. सगाई समारोह का आयोजन बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुआ. इस आयोजन में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए. हालांकि, अर्जुन की मंगेतर सानिया काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया का परिवार मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन का परिवार है. घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.

IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर

बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. हालांकि, अर्जुन को आईपीएल में सिर्फ एक मैच में ही बैटिंग करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए थे. अर्जुन ने आईपीएल में 2023 में डेब्यू किया था. हालांकि, आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

ऐसा रहा है अर्जुन का क्रिकेटिंग करियर

अर्जुन नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम में काम चलाई बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच, 18 लिस्ट ए मैच और 24 टी20 मैच खेले हैं. लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 532 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में अर्जुन के नाम 102 रन और 25 विकेट हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 119 रन बनाए हैं और 27 विकेट झटके हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़. पंजाब के मोहाली के सोहाना में बीती शाम को कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह …